डोईवाला विधान सभा में निर्दलीय प्रत्याशी हेमा पुरोहित का नामांकन रद्द

0
962

डोईवाला निर्दलीय प्रत्याशी हेमा पुरोहित का सोमवार को जरूरी कागजातों में साइन की कमी पाने से नामांकन निरस्त कर दिया गया जिससे हेमा पुरोहित को बड़ा झटका लगा है , निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में सबसे जनता के बीच पकड़ बनाने वाली हेमा पुरोहित डोईवाला विधानसभा से दोनो राष्ट्रीय पार्टियों पर भारी पड़ रही थी। जनता के बीच हेमा पुरोहित का अच्छा जनाधार था  बताया जा रहा है। डोईवाला तहसील में स्क्रूटनी के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी हेमा पुरोहित के कागजो में कमी पायी गयी जिसके चलते उनका नामांकन पात्र रद्द हो गया है। उनके समर्थकों में भारी मायूसी छा गई है क्योंकि हेमा रोहित ने भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया था लेकिन आज नामांकन पत्रों की छटनी होने पर नामांकन पत्रों में त्रुटि पाई गई।

गौरतलब है कि हेमा पुरोहित दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है और उसने जनता में अपनी पकड़ अच्छी बनाई हुई है। वही आज जब 3:00 बजे समय समाप्त हो गया तो डोईवाला की रिटर्निंग ऑफिसर शालिनी नेगी ने बताया कि नामांकन पत्र के दो सेट जमा होते हैं लेकिन उनका एक सेट जमा हुआ जिसमें की पूरी तरह साइन नहीं किए गए थे जिस वजह से नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। इससे समर्थकों में और हेमा पुरोहित में काफी मायूसी छाई हुई है,गौतलब है कि एक जमीनी और जनधार वाली नेता की छवि डोईवाला विधान सभा में हेमा पुरोहित की थी,जो कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही थी लेकिन नामांकन पत्र में  इतनी बड़ी चूक से वो चुनावी मैदान से बहार हो गयी ,डोईवाला में समर्थक और जनता मे इसके पीछे कोई साजिश होने की बात कही जा रही है