नया साल मनाने राजनाथ सिंह पहुंचे उत्तराखंड से लगी चीन सीमा पर

0
598

हिमवीरों के साथ नए साल का जश्न मनाने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग बॉर्डर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने मातली कैंप का भी निरीक्षण किया था। साथ ही रात्रि विश्राम आइटीबीपी के गेस्ट हाउस में किया।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह गत शाम बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से आइटीबीपी के कैंप परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरे। यहां से वह आइटीबीपी के गेस्ट हाउस पहुंचे और फिर बैरकों में जाकर सैनिकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों का हालचाल पूछने के साथ उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। शाम गृहमंत्री ने आइटीबीपी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। बाद में बड़ा खाना कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिमवीरों के साथ रात्रि भोज किया और नए साल का उत्साह मनाया।

आज सुबह गृहमंत्री के भारत चीन सीमा पर स्थित नेलांग चौकी पहुंचने कार्यक्रम के समय में कुछ बदलाव किया गया।  सुबह आठ बजे उन्हें नेलांग के लिए रवाना होना था। इससे पहले ट्रायल के लिए नेलांग में हेलीकॉप्टर भेजा गया। फिर दो घंटे देरी से वह नेलांग को रवाना हुए। यहां वह ITBP के चेक पोस्टों का जायजा लेने के साथ ही जवानो संग नया साल मनाएंगे।