रूड़की जेल में गैंगवार का आरोपी और 20,000 का ईनामी देवपाल राणा गिरफ्तार

0
1146

फरार/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड, देहरादून ने कुख्यात अारोपी देवपाल राणा पुत्र धीर सिंह निवासी बढ़ेड़ी मजमता थाना बड़गांव, जनपद सहारपुर, उ0प्र0 हाल निवासी शास्त्री चैक दयानन्द भवन थाना देवबन्द, सहारनपुर, उ0प्र0 को 14.02.2017 यानि मंगलवार की देर सांय को लेन नम्बर 07, लक्की कॉलोनी, शाहबाद, कुरूक्षेत्र, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
देवपाल राणा की गिरफ्तारी पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा रु0 20,000/- का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुश्री पी0 रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा निरीक्षक आर0बी0 चमोला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा लगातार की गई निगरानी/प्रयासों के अन्तर्गत दिनांक 14.02.2017 को अभियुक्त देवपाल राणा को गिरफ्तार किया गया।
वर्ष 2014 से आरोपी देवपाल राणा उपरोक्त ने कुख्यात अपराधी सुनील राठी के ईशारे पर अमित भूरा, सुशील चैधरी, अजित मख्यिाली, विश्वास उर्फ विशु के साथ रुड़की जेल परिसर में कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पण्डित पर जानलेवा हमला करने की साजिश रचि थी, जिसमें अपराधी चीनू पण्डित बाल-बाल बच गया था तथा उसके तीन साथी मारे गये थे। उपरोक्त हुई गैंगवार के सम्बन्ध में थाना गंगनहर, रुड़की, हरिद्वार पर मु0अ0सं0 243/14 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमें में मुख्य अपराधी देवपाल राणा उपरोक्त वांछित चल रहा था।

इसके अतिरिक्त अारोपी देवपाल राणा  उत्तराखण्ड पुलिस का बर्खास्तशुदा कान्स्टेबल है और वर्ष 2002 में थाना मंगलौर जिला हरिद्वार से एक लूट के अभियोग में गिरफ्तार होने के बाद देवपाल राणा ने अपराध जगत में कदम रखा था। इसके बाद कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा के सम्पर्क में आने पर अवैध धनवसूली हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराधों में लगातार सक्रिय था। अपनी धर्मपत्नी नीलम राणा के ननौता ब्लॉक, सहसपुर से ब्लाॅक प्रमुख बनने के बाद राजनीति की दुनिया में आ गया। इसी बीच विवादित सम्पत्तियों के धन बटवारे के विवाद के चलते इसकी संजीव उर्फ जीवा से ठन गई तो यह सुशील चैधरी उर्फ सुशील मीरकपुर के माध्यम से सुनील राठी के सम्पर्क में आ गया तथा अगस्त 2014 को सुनील राठी के विरोधी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पण्डित की रूड़की जेल के बाहर ही हत्या के प्रयास के मामले में इसकी सक्रिय भूमिका रही। दिसम्बर 2014 अमित भूरा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था तब भूरा की फरारी के दौरान इसने (देवपाल राणा) सुशील चैधरी के साथ पटियाला में अमित उर्फ भूरा से मुलाकात कर उसे भगाने/छिपाने में भी सहयोग प्रदान किया।
अभियुक्त अमित भूरा को छोड़कर उक्त गैंगवार के सभी अभियुक्तों कों एस0टी0एफ0 द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तारी में एस0टी0एफ0 के निरीक्षक आर0बी0 चमोला, उपनिरीक्षक संतोष शाह, मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश भट्ट, आरक्षी महेन्द्र सिंह नेगी, आरक्षी संदेश यादव, आरक्षी विरेन्द्र नौटियाल, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी हेमन्त पुरी सम्मिलित थे। आरोपी की गिरफ्तारी में आरक्षी कैलाश नयाल एवं आरक्षी दीपक चन्दोला का विशेष योगदान रहा है।