दून में पहली बार खुला मिल्क एटीएम, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

0
712

दूहरादून,  राजधानी दून में पहली बार लगने वाले अत्याधुनिक ऑटोमैटिक मिल्क वैडिंग मशीन (मिल्क एटीएम) का दो स्थानों पर उद्घाटन किया गया। डेयरी विकास विभाग देहरादून के अन्तर्गत जिला नवाचार निधि योजना वर्ष 2016-17 में प्राप्त वित्तीय सहायता से कार्यदायी संस्था दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमटेड देहरादून (आंचल डेरी) द्वारा मशीनें स्थापित की गई हैं।

रायपुर ब्लॉक में रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने आंचल मिल्क बूथ का उद्घाटन करते हुए कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जनपद में स्थापित की गई। ऐसी मशीनों के माध्यम से एक तो उपभोक्ताओं को जब चाहे और जितनी मात्रा में चाहे दूध, दही, मक्खन, पनीर इत्यादि एटीएम मिल्क मशीन से मिल सकेंगा। दूसरी ओर उचित गुणवत्ता का दुध व दूध उत्पाद मिलने से लोगों का स्वास्थ्य भी बना रहेगा।

वहीं, दूसरा मिल्क एटीएम खुड़बुड़ा मौहल्ला स्थित कालिका मंदिर के पास आंचल मिल्क बूथ में भी मिल्क एटीएम मशीन का उद्घाटन स्थानीय पार्षद सविता ओबराय द्वारा किया गया। उन्होंने डेयरी विकास विभाग और एटीएम मिल्क संचालनकर्ता स्वयं सहायता समूह के कार्मिकों को उचित पारदर्शिता से कार्य करते हुए दुग्ध और उससे निर्मित उत्पादों में आवश्यक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सहायक निदेशक डेयरी विकास विभाग अनुराग मिश्रा ने अवगत कराया कि, “अभी तक जनपद में जो दुग्ध एटीएम मिल्क मशीनें थी वे गतिशील (मूवेबल) थी पहली बार जनपद में एक स्थिर जगह पर आज दो मिल्क मशीनें खुड़बुड़ा मौहल्ला स्थित कालिका मंदिर के पास और रायपुर ब्लॉक परिसर के पास स्थापित की गयी हैं।”