Page 894

बाल मजदूरी है समाज के लिये बड़ी चुनौती: एसएसपी देहरादून

0

शनिवार को  पुलिस लाइन देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कि अध्यक्षता में बाल सरंक्षण के सम्बन्ध मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जनपद के सभी एनजीओ संचालक, बाल सुधार से सम्बन्धित कार्य करने वाली संस्थायें आदि के  पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल द्वारा बाल श्रम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक बड़ी समस्या बताया, तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर, जो बाल श्रम में लिप्त हों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही गयी। इसके अलावा जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व उसके अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा की गयी कार्यवही से भी सभी को अवगत कराया गया, साथ ही स्कूल कॉलेजों के आसपास तम्बाकू, सिगरेट आदि विक्रय करने वाले दुकानदारों को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नशीला पदार्थ विक्रय न करने व तम्बाकू से होने वाले नुकसान का चेतावनी बोर्ड आवश्यक रुप से लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा स्कूल/कॉलेजों में जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान में सभी एनजीओ संचालकों के सहयोग प्र्दान करने को कहा गया। पुलिस द्वारा आयोजित कि गयी बाल संरक्षण की उक्त गोष्ठी की उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा सराहना कि गयी तथा प्रत्येक 02 माह में इस प्रकार कि गोष्ठी आयोजित करने का सुझाव दिया गया। इस सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर सूचना जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर (नोडल अधिकारी) व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

स्टिंग मामले में अगली सुनवाई 13 फरवरी को

0

उत्तराखंड के कथित स्टिंग मामले की सुनवाई शनिवार को नैनीताल होईकोर्ट में हुई।हरीश रावत और देवी दत्त कामथ नैनीताल होईकोर्ट में मौजूद रहे। वहीं विरोधी हरक सिंह रावत के साथ उनके वकील राजेश्वर सिंह भी केस की पैरवी के लिए पहुंचे। अदालत ने हरक सिंह रावत के वकीलका पक्ष सुना और इसके बाद मामले कि अगली सुनवाई के लिये 13 फरवरी तय कर दी।

सीबाआई जांच के मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की एकल पीठ के सामने हो रही है, और इससे पहले हरीश रावत ने इस पूरी जांच को असंवैधानिक कहकर इसको निरस्त करने की याचिका दायर की थी लेकिन उस याचिका पर कोई सुनवाई नहीं हुई।इसके साथ ही रावत इस पक्ष में थे कि यह जांच दोनों ही पक्षों की होनी चाहिए जिससे सब कुछ साफ हो सके।

 

“108” सेवा ने 11 लाख आपातकालीन मामलों में सेवाएं देने का आंकड़ा किया पार

0

15 मई, 2008 से 108 सेवा उत्तराखण्ड राज्य की जनता को आपातकालीन स्थितियों के दौरान चैबीसों घण्टे सातों दिन निःशुल्क एवं त्वरित सेवाएं प्रदान कर रही है। आज राज्य में 108 आपातकालीन सेवा को राज्य की लाइफ लाइन अथवा जीवनदायिनी आदि नामों से भी सम्बोधित किया जाता है, इसी क्रम में आगे बढते हुए जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 आपातकालीन सेवा ने 11 लाख से अधिक आपातकालीन मामलों में पीड़ितों को सहायता प्रदान कर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर लिया है।

·         108 आपातकालीन सेवा की एम्बुलेंस वाहनों ने अबतक कुल 4 करोड़ 10 लाख किमी का सफर किया तय।

·         108 आपातकालीन सेवा के एम्बुलेंस वाहन प्रतिदिन लगभग 18 हजार किमी का सफर करती हैं तय ।

·         28300 से अधिक लोगों को मिला जीवनदान।

उत्तराखण्ड राज्य में जीवीके ई.एम.आर.आई. द्वारा सचांलित की जा रही 108 आपातकालीन सेवा के लगभग 800 से अधिक कर्मचारियों के सहयोग से चैबीसों घंटे, सातों दिन संचालित होने वाली इस आपातकालीन सेवा में कुल 139 एम्बुलेन्स वाहनों द्वारा पिछले 8 वर्ष से अधिक अवधि के दौरान लगभग 4 करोड़ 10 लाख किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करते हुए 11 लाख से अधिक लोगों को आपातकालीन मामलों (मेडिकल, पुलिस व अग्नि सम्बन्धित) में अपनी त्वरित सेवाएं प्रदान की हैं। इन 11 लाख आपातकालीन मामलों में कुल 10 लाख  54 हजार से अधिक मेडिकल इमरजेंसी तथा 45 हजार से अधिक पुलिस एवं अग्नि सम्बन्धी आपातकालीन मामले दर्ज हुए हैं। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 108 आपातकालीन सेवा का सर्वाधिक लाभ राज्य की गर्भवती महिलाओं को प्राप्त हुआ है। अब तक कुल 4 लाख 26 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को 108 आपातकालीन सेवा द्वारा संस्थागत प्रसव हेतु राज्य के विभिन्न अस्पतालों तक सुरक्षित पहुंचाया गया है। वहीं 108 आपातकालीन सेवा के एम्बुलेंस वाहनों में लगभग 8 हजार 9 सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करवाया गया है। इसी क्रम में दूसरी सबसे अधिक आपातकालीन सेवाएं सड़क दुर्घटना सम्बन्धी मामलों में प्रदान की गयी हैं, अब तक लगभग 1 लाख 14 हजार से अधिक सड़क दुर्घटना सम्बन्धी आपातकालीन मामलों में सेवाएं प्रदान की गयी हैं। उत्तराखण्ड राज्य में अपने शुभारम्भ के दिन से अब तक 108 आपातकालीन सेवा की तत्परता के कारण लगभग 28300 से अधिक लोगों को नया जीवन प्राप्त हुआ है, यदि इन लोगों को सही समय पर सहायता नही मिल पाती तो इन लोगों का जीवन सकंट में पड़ सकता था। 

picture-135-1

11 लाख आपातकालीन मामलों में सेवाएं प्रदान करने के इस अवसर पर जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 आपातकालीन सेवा उत्तराखण्ड के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने अपनी समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि 11 लाख आपातकालीन स्थितियों में तत्परतापूर्वक निःस्वार्थ सेवायें प्रदान करना हम सभी के लिये एक बड़ी उपलब्धि है। मनीश टिंकू ने यह भी बताया कि हमारी टीम द्वारा निरंतर अपनी सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है जिसके परिणाम स्वरुप ही जहां हमारे द्वारा प्राप्त होने वाले आपातकालीन मामलों की संख्या वृ़द्धि हुई है।वर्तमान में 108 आपातकालीन सेवा द्वारा प्रतिदिन 400 से 450 आपातकालीन मामलों में त्वरित सेवायें प्रदान की जा रही हैं तथा भविष्य में भी हमारा यही प्रयास रहेगा कि 108 पर आने वाली सभी आपातकालीन मामलों में सेवायें दी जा सके।

एसटीएफ के हत्थे चड़ा तेंदुए की खालों के साथ तस्कर

0

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड, देहरादून को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्र के दूरस्थ जंगल क्षेत्रों से वन्य जीव जन्तुओं के शिकारियों द्वारा जीवों का शिकार कर उनके अंगों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा एसटीएफ टीम का गठन किया गया। एसटीएफ की कुमांयू टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 6 जनवरी को मड़मानले तिराहा, थाना जाजरदेवल, पिथौरागढ़ से एक अभियुक्त जगदीश सिंह कैड़ा को गिरफ्तार किया गया। उसका एक अन्य साथी हेमन्त सिंह खड़ायत उर्फ  हेमु मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चार तेंदुयें की खाल (Leopard skin) बरामद की गई। उक्त सभी खाले लगभग 08 फीट की है। इस सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल, पिथौरागढ़ में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि वे गुलदार को जहर आदि देकर मारकर खाल, हड्डी आदि का व्यापार करते हैं। फरार अभियुक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी की जा रही है। उत्तराखंड वन्य जीवों के लिये एक बड़ा धर है और यही कारण है कि वन्य जीवों की तस्करी से डुड़े लोगों के लिये भी मुफीद जगह है। ऐसे में ये पकड़ एक बड़ी कामयाबी है।

उत्तराखंड में हुई जमकर बर्फबारी: मसूरी, नैनीताल आदि में बढ़ेगी ठंड

0

पिछले दो तीन दिनों से जैसे उत्तराखंड में मौसम बदल रहा और बादल और सूरज आपस में आंख-मिचौली खेल रहे इससे साफ पता चला रहा कि आने वाले दिनों में मौसम में भारी बदलाव आएगा।शुक्रवार को सुबह से ही घने बादल आसमान को घेरे हुए थे और तापमान भी घट कर 16डिग्री तक पहुंच गया था। रात होते होते मौसम ने और मिज़ाज बदला और ऊपरी पहाड़ी इलाकों के साथ साथ नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी में भी जमकर बर्फबारी हुई।

auli-3

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 48 घंटे में मौसम का मिजाज और बदल सकता है जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी रुप से बर्फबारी भी हो सकती है।

2017-01-07-photo-00000004

पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के बदलाव की वजह से पर्यटक भी बर्फबारी देखने के लिए अपना रुख इन क्षेत्रों की तरफ कर रहे हैं।राजपूर रोड निवासी गौतम वर्मा ने बताया कि इस नए वर्ष कैश की कमी के वजह से भले ही वो कहीं बाहर घूमने ना गए हो लेकिन अब मौसम विभाग की बर्फबारी के अनुमान के बाद तो वह धनौल्टी जरुर जाएंगे। मौसम के इस बदलाव से हर कोई अपने व्यस्त शेडयूल में से समय निकालकर पहाड़ी क्षेत्रों में अपना विकेंड मनाने की तैयारी में जुट गया है।इस बदलाव से जहां दूर-दराज के लोंगों को बर्फ देखने को मिलेगी वहीं होटल व्यव्सायियों को भी इसका फायदा मिलेगा।आने वाले दो दिन में उत्तराखंड के पहाड़ की चोटियों पर बर्फ की चादर और कितना बढ़ती है यह तो वक्त ही बताएगा फिलहाल मौसम के बदलने से ठंड बढ़ चुकी है।

गंगा मैया की शरण में पहुंचे हरीश रावत

0

चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही अपने राजनीतिक जीवन की सबसे जटिल लड़ाईयों में से एक ती तैयारी हरीश रावत ने करनी शुरू कर दी है। राजनीतिक दांव पेंचों के साथ ही वो गंगा मां की शरण में भी पहु्ंचे। हरीश रावत और विधायक राजकुमार ने हरिद्वार पहुंच पवित्र हरकी पैड़ी घाट पर माॅं गंगा की पुजा-अर्चना की और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आर्शीवाद मांगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवभूमि के सभी देवताओं और गुरूओं के साथ-साथ माॅं गंगा भी उनके साथ खड़ी हैं। उनके आर्शीवाद से देवभूमि उत्तराखण्ड में एक बार फिर हमारी सरकार अपना परचम लहराएगी। उन्होंने अपने सफल कार्यकाल के लिए प्रदेश की जनता और सभी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि कार्यकर्ताओं को एक बार फिर जोश-खरोश के साथ पार्टी की विकास परक नीति और कार्यकाल के दौरान जनहित में बनाई गई तमाम योजनाओं को ध्यान में रखकर चुनाव के लिए जाना होगा।

बरहाल रावत की पूजा का गंगा मैया पर कितना असर पड़ता है और उन्हें वो जीत के कितने करीब ले जाती है ये तो १२ मार्च को ही पता चलेगा।

मुख्यमंत्री का दिल्ली में धरना उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा- अजय भट्ट

0

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मुख्य मंत्री हरीश रावत द्वारा दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दिए जाने और कांग्रेस के ज्ञापन को उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा बताया है और कहा कि सारी गलतियां कांग्रेस सरकारों की है और कांग्रेस नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं।

आज जारी बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि हरीश रावत को अपनी गलतियां छुपाने के लिए नाटक करने की पुरानी आदत है। अब तक वे जो काम उत्तराखंड में करते रहे हैं इस बार वह काम उन्होंने दिल्ली में जंतर मंतर में किया। 

भट्ट ने कहा कि जंतर मंतर में भागीरथी इको सेंसिटिव जोन को लेकर उपवास की घोषणा करने के बावजूद श्री रावत वहाँ पूरे दिन के स्थान पर दो घंटे भी नहीं रहे। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जो ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा गया उसमे कुल नौ बिंदु हैं और उसमे भी इको सेंससिटिव जोन  केवल एक बिंदु है। बाकी बातें भी बिना सिर पैर की हैं।

भट्ट ने कहा कि भगीरथी इको सेन्सएटिव जोन की समस्या का जड़ में केंद्र और राज्य की कांग्रेस सरकारें है। पहली गलती केंद्र में कांग्रेस के समय हुई। उस समय हरीश रावत केन्द्र में मंत्री थे। उसके बाद राज्य में कांग्रेस सरकार के समय फिर गलती की गई और बिना जनता की सुनवाई किये ही प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया जो फिर से गलत था। इस कारण अब केंद्र ने उसे अस्वीकार कर दिया। ऐसे मे अब केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने एन जी टी को निर्देशित किया है कि वह नया प्रस्ताव बनाये। हरीश रावत अपनी और कांग्रेस सरकारों की गलती मानने की जगह नाटक बाजी कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के नाम जो ज्ञापन भेजा वह भी खोखला है और अपनी सरकार की गलतियां छुपाने की कोशिश मात्र है।

चुनावी खर्चों, पार्टी और उम्मीदवारों पर रहेगी चुनाव आयोग की कड़ी नज़र

0

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को शान्तिपूर्वक व निष्पक्ष रूप से कराये जाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग ने तुनावों के दौरान राजनैतिक दलों/निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार के माध्यमों यथा वीडियो वैन, बाईक के प्रयोग, रोड शो, नाम निर्देशन के समय वाहन प्रयोग, मतदान के दिन वाहनों का प्रयोग, झण्डे का प्रयोग अस्थायी प्रचार कार्यालय, सिंगल विण्डो सिस्टम, रेलवे, बस स्टेशन, एयरपोर्ट आदि के स्पेस प्रयोग के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये किये गए हैं।

  • श्रीमती रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये आयोग के निर्देशों की प्रति समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आॅफिसरों, राजनैतिक दलों, निर्वाचन लड़ने वालें अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने के साथ-साथ व्यापक प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए।
  • प्रत्येक माह के दूसरे और चैथे शनिवार के दिन रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा किसी भी दशा में नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे।
  • वित्त मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के तहत प्रत्येक माह के दूसरे और चैथे शनिवार को बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 
  • विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
  • कंट्रोल रूम में निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ, सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ, मीडिया प्रमाणीकरण एवं माॅनिटरिंग सेल तथा आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित सूचना प्रकोष्ठ स्थापित किये गए हैं।
  • निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ हेतु जे0सी0 जोशी, संयुक्त सचिव, वित्त आडिट एवं वित्त नियंत्रक को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
  • सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ हेतु ए.के. दधीचि, तकनीकि निदेशक, एन.आई.सी. को प्रभारी निुयक्त किया गया है।
  • इसी प्रकार डब्डब् ब्मसस हेतु नितिन उपाध्याय, उप निदेशक सूचना को प्रभारी निुयक्त किया गया है।
  • सूचना प्रकोष्ठ हेतु रजत मेहरा, आडिट आफिसर/सह प्रभारी, निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ द्वारा नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण का कार्य किया जाएगा।
  • कन्ट्रोल रूम से सम्बन्धी जानकारी हेतु दूरभाष नं0 0135-2713757 एवं फैक्स नं0-2713758 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। गृह नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी आर.आर. सिंह, संयुक्त सचिव, उत्तराखण्ड शासन का दूरभाष नं0 0135-2712033 है।
  • श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पुलिस विभाग, आबकारी विभाग एवं आयकर विभाग के अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि
  • पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में 01 पुलिस विभाग का वायरलेस सेट स्थापित कर उपनिरीक्षक स्तर के कार्मिक को प्रभारी के रूप में तैनात किया जाएगा।
  • आबकारी विभाग एवं आयकर विभाग द्वारा भी निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में  विज्ञ अधिकारी तैनात किया जाएगा। प्रभारी के रूप में तैनात अधिकारियों द्वारा कन्ट्रोल रूम के सभी सम्बन्धितों से समन्वय बनाते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा।

उपरोक्त सभी अधिकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.ए. मुरूगेशन, बी. षणमुगम, और डाॅ. नीरज खैरवाल के निर्देश में कार्य करेंगे।

आल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर चैंम्पियनशिप में उत्तराखंड का अच्छा प्रदर्शन

0

कोलकाता में चल रहे आल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर चैंम्पियनशिप में उत्तराखंड ने अपने झंडे गाड़ दिये है। इस चैंम्पियनशिप में उत्तराखंड पुलिस द्वारा 4 ब्रॉउन्ज तथा 1 सिल्वर मेडल जीते गए हैं।इस चैंम्पियनशिप में लगभग सभी राज्यों के टीमों ने हिस्सा लिया है। 4 मेडल्स में से 3 मेडल जूडो में तथा 1 मेडल ताइक्वान्डों में मिला।

मेडल जीतने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

  • जूडो महिला 63 कि. ग्रा. भार में डिंपल जोशी तथा इसी में 70 कि.ग्रा. भार में सैली मनराल द्वारा एक एक ब्रॉउन्ज मैडल जीता गया।
  • जूडो महिला 78 कि. ग्रा. भार में शालू द्वारा 1 सिल्वर मैडल जीता गया।
  • ताइक्वांडो महिला 73 कि.ग्रा. भार में संजू चौधरी द्वारा 1 ब्रॉउन्ज मैडल जीता गया।

फिल्म अभिनेता ओम पुरी का निधन

0

दक्षिण एशिया के महान अभिनेता और पद्मश्री ओमपुरी का शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 साल के थे। ओमपुरी न सिर्फ बॉलीवुड सिनेमा, बल्कि पाकिस्तानी, ब्रिटिश और हॉलिवुड फिल्मों में भी अपनी बेमिसाल अदाकारी के लिए जाने जाते रहे। उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री की उपाधि दी गई और उन्होंने ‘आरोहण’ और ‘अर्धसत्य’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया था।