गड्ढायुक्त सड़कों से नहीं मिल रही निजात

    0
    533

    राजधानी देहरादून की सड़कें गड्ढों को समर्पित हो गई हैं, समझ में यह नहीं आ रहा है कि गड्ढे में सड़कें हैं या सड़कों में गड्ढे। केवल शहर के ही नहीं शहर की आसपास की स्थिति इससे बदतर है।

    महारानी बाग से इन्दिरा कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह बदहाल है। कैंट विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर इस क्षेत्र के विधायक हैं, लेकिन उनके प्रयासों को ठेंगा दिखा रहे हैं सरकारी विभाग। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के आसपास लगभग हजार परिवार रहते हैं, जिन्हें इस सड़क के बदहाली का खामियाजा उठाना पड़ रहा है।
    दुर्घटनाओं के कारण लड़ाई झगड़े,जिसके कारण क्षेत्रवासी पूरी तरह परेशान हैंं। सेठी मार्केट से बल्लूपुर और आशीर्वाद इंक्लेव व महारानी बाग को अलग करने वाली यह सड़क पूरी तरह बदहाली की कगार पर है।
    क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. गगन नातरा व इन्द्रजीत नंदा का कहना है कि जहां-जहां भी संभव था,इस सड़क के लिए प्रयास किया गया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर और क्षेत्रीय पार्षद अमिता को भी इस मामले में संपर्क किया है,लेकिन अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है,जिसके कारण क्षेत्रवासियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। यही स्थिति अन्य सड़कों की भी है।
    जब इस संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि सड़क के लिए आदेश हो गए हैं शीघ्र ही यह सड़क बन जाएगी,लेकिन क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह आश्वासन मुझे कई महीनों से मिल रहा है। यही स्थिति पूरे महानगर की हो गई है।
    पिछले दिनों हुई बरसात में लबालब सड़कों के कारण तमाम दुर्घटनाएं हुई। मुख्यमंत्राी त्रिवेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के बाद भी यह गढ्ढें जस के तस है। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी पिछले 15 दिनों से इन सड़कों के गढ्ढों को भरने में जुटे हुए है उनका श्रम और सरकार का धन बेकार जा रहा है।