मोबाइल बना मौत का कारण ,बच्चो के सर चढ़ कर बोल रहे गैजेट

क्या मोबाइल किसी की जिन्दगी से ज्यादा कीमती हैं, आपका जवाब ना होगा, लेकिन ऋषिकेश में एक युवक ने परिजनों द्वारा मोबाइल की मांग पूरी न होने पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ऋषिकेश के आइडीपीएल में 15  वर्षीय युवक ने परिजनों के मोबाइल खरीदकर न देने पर आत्महत्या कर ली, परिजनों के मोबाइल खरीदकर न देने से युवक पिछले कई दिनों से खफा चल रहा था। युवक आईडीपीएल केंद्रीय विद्यालय के 9वी क्लास में पड़ता था।मंगलवार देर रात युवक ने इसी बात को लेकर पंखे से लटककर की आत्महत्या कर दी। सुबह जब युवक की मां ने दरवाजा खोला तो बेटे को पंखे से लटका पाया, जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वही पुलिस ने मौके पर पहुच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। घटना आई डी पी एल कालोनी की है जंहा 15 वर्षीय किशोर ने की पंखे में चुनी से फंदा लगाकर की आत्महत्या।

003

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेजा आजमगढ़ के रहने वाले ऋषिपुनित कुमार 9 वी कक्षा में  केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करता था। उसके पिता बी आर ओ में बद्रीनाथ में कार्य कर रहे है बताया जा रहा है कि बीती रात उसने मोबाइल की मांग की जो पूरी ना होने के कारण  मौत को गले लगाया। आशंका जताई जा रही है कि ब्लू व्हेल गेम खेलने की वजह से भी उसने अपनी जान गवाई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।