कांग्रेस सरकार में होते थे काम भाजपा में नहीं सुनवायीः राजेश शुक्ला

0
1080

भाजपा के विधायक जब पढने लगे कांग्रेस के कसीदे तो सभी दंग रह गये।कांग्रेस सरकार में उनकी ज्यादा सुनवायी थी बजाय भाजपा सरकार के, यही नहीं अब सरकार के पास 58 विधायक है उनकी सुनवायी में वक्त लगता है। जी हां ये कहना है किच्छा से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला का जिन्होने शिक्षकों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर विराजी नेता प्रतिपक्ष डा इन्दिरा ह्रद्येश की जहां तारीफों के पुल बांधे वहीं बातों ही बातों में अपनी ही सरकार पर निशाना साधना नहीं भुले।जहां मंत्री मंडल में जगह ना मिलने की टीस भी उनके भाषणों में दिखाई दी वहीं राजेश शुक्ला ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार में वो लड कर काम करा देते थे और उनके काम हो भी जाते थे, मगर भाजपा में विधायकों की संख्याबाल इतना अधिक है कि सुनवायी में समय लग जाता है, जिन शिक्षकों के सम्मेलन को राजेश शुक्ला सम्बोधित कर रहे थे वो सम्बोधन करते हुए भावनाओं में इतना बह गये कि अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलने के लिए भी तौयार हो गये।उन्होने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए वो हर सम्भव प्रयास करेंगे और सदन में अपनी ही सरकार के खिलाफ भी बोलना पडे तो शिक्षकों की जायज मांग को जरुर उठायेंगे, शुक्ला की इन बातों से तो यही लगता है कि लम्बे समय से विपक्ष में रहकर विपक्षी तेवर अभी भाजपा नेताओं के जहन से निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं।