हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए बनेंगे चेंजिंग रुम

0
598

पर्यटन विभाग देश-दुनिया से आने वाली  महिला यात्रियों की सहूलियत के लिए हरिद्वार के दस गंगा घाटों पर प्री-फेब्रिकेटेड चेंजिंग रूम का निर्माण कराएगा। इसके अलावा पर्यटकों व यात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन कार्यालय में रैन बसेरे का निर्माण भी किया जा रहा है।

जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि गंगा घाटों पर प्री-फेब्रिकेटेड महिला चेंजिंग रूम का निर्माण जिला योजना में किया जा रहा है। इनकी लागत सात लाख रुपये होगी। इसके अलावा पर्यटन विभाग कार्यालय परिसर में फोटो मैट्रिक पंजीकरण के लिए एक कक्ष का निर्माण, पर्यटकों व यात्रियों की सहूलियत के लिए आठ लाख रुपये की लागत से रैन बसेरा भी बनवा रहा है।

चेंजिंग रूम में क्या है खास:चेंजिंग रूम की फर्श कंक्रीट की होगी। साथ ही यह स्लिप प्रूफ होगा, ताकि कपड़े बदलते समय गिरने की संभावना न रहे। इसमें सैंडविच पैनल होगा और थर्मास्टाटिक टैप रहेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ेंगी सुविधाएंः पर्यटन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों पर भी ध्यान फोकस करेगा। इसके तहत रुड़की के रामनगर में केशव पार्क के सौंदर्यीकरण समेत झबरेड़ा के लाठरदेवा, सहदेवपुर बोडाहेड़ी के पीर साहब व ग्राम डाडापट्टी अंबेडकर पार्क में बेंच लगाए जाएंगे। जबकि, ग्राम चुड़ियाला और इकबालपुर में यात्री शेड का निर्माण होगा। इसके अलावा ग्राम शांतरशाह में दो और ग्राम धनौरी व सिडकुल के बेगमपुर में एक-एक यात्री शेड बनेंगे। सभी निर्माण जिला योजना से किए जाएंगे।