बीएसएनएल ने पेश की कड़ी चुनौती

0
663

कड़ी बाजारी प्रतिस्पर्धा और इंटरनेट के युग में सरकारी टेलीकाम कंपनी बीएसएनएल की ओर से लोगों को बेहद सस्ती दरों पर इंटरनेट प्लान की सौगात दी गई है और अन्य टेलीकाॅम कंपनियों को कड़ी चुनौती भी। कंपनी ने बीएसएनएल चैक्का योजना के तहत ग्राहकों को मात्र 444 रुपये में तीन माह के लिए चार जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराएगी। साथ ही, कई अन्य आकर्षक योजनाएं कंपनी की ओर से निकाली गई हैं।

उत्तराखंड दूरसंचार परिमंडल के संयुक्त महाप्रबंधक ने बताया कि बीएसएनएल ने लोगों को इंटरनेट सेवा से जोडने के लिए बेहद किफायती दरों में इंटरनेट योजना निकाली है। उन्होंने बताया कि 444 रुपये में तीन माह के लिए चार जीबी डाटा प्रतिदिन और 333 में तीन माह के लिए तीन जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही, फुल व अतिरिक्त टॉक टाइम की भी योजनाएं निकाली गई हैं। इसमें 60 रुपये में 60, 110 में 115, 210 में 220, 290 रुपये में 310 का अतिरिक्त टॉक टाइम मिलेगा।

उन्होंने बताया कि बड़े टॉक टाइम पैक में 310, 510, 610, 1010, 1510, 2010 रुपये में 10 प्रतिशत व 3100, 5100 रुपये में 20 प्रतिशत का अतिरिक्त टॉक टाइम दिया जाएगा।