संरक्षण और स्वचछता के प्रति बीएसफ की मुहीम

ऋषिकेश, एक तरफ गंगा के संगरक्षण के लिए सरकार नई-नई योजनाएं सामने ला रही है तो वहीँ अब बीएसएफ के जवानों ने भी गंगा को साफ़ और निर्मल बनाने के एक पहल शुरू की है । ऋषिकेश में बीएसएफ द्वारा 2 दिवसीय ‘रुस्तम जी वाइट रीवर राफ्टिंग चेलेंज कप’ का आयोजन किया है जिसका उदेश्य है की गंगा को संग्रक्षित किया जाये और उसकी शुद्धता और निर्मलता को बनाया जाये।

गंगा में बढ़ते प्रदूषण के प्रति जागरूक करने और स्वछ गंगा अभियान के तहत लोगो को जोड़ने के लिए बीएसएफ द्वारा मरीन ड्राइव से लेकर ऋषिकेश तक 20किमे की वाइटवाटर राफ्टिंग चैलेंज कप 2017 का आयोजन किया गया, जिसमे अाई.टी.बी.पी गी.एम.वी.एन, उत्तराखंड स्टेट पुलिस के साथ-साथ 8 अन्य टीमों ने हिस्सा लिया ।

WhatsApp Image 2017-10-12 at 14.57.22

इस कार्यक्रम से बीएसएफ जवानों ने लोगो को गंगा के प्रति जागरूक करने और सबको स्वछ भारत अभियान से जोड़ने का बेड़ा उठाया है। कार्यक्रम में जवानों के हौसला अफजाई के लिए प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे है, उन्होंने बताया कि, “बी.एस.फ की ये मुहीम सराहनीय है, इस तरह के पहल से गंगा संगरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जा सकता है।”

दो दिनों तक इस प्रतियोगिता में बी.एस.एफ के जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने भी बद चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सञ्चालन कर रहे बी.एस.एफ के कमांडेंट राजकुमार नेगी का कहना है कि, “उनकी इस मुहीम की शुरुवात पिछले साल हुयी और इस कार्यक्रम का असल मकसद लोगों को गंगा के प्रति जागरूक करना है। इस चैम्पियनशिप में पुरे देश की अलग अलग फोर्सेज हिस्सा ले रही है, आज इसमें 13 टीम हिस्सा लेने जा रही है।”

 मोदी की गंगा के संगरक्षण को लेकर मुहीम रंग लाने लगी है , अब सीमा के रखवाले यानि बीएसएफ के जवान भी इस मुहीम से जुड़ रहे है और गंगा सफाई के लिए लोगों में जनजागरूकता फैला रहे है।