Page 899

नये सेना प्रमुख की नियुक्ति पर विवाद, विपक्ष ने उठाये सवाल

0
सेना प्रमुख
लेफ्टिनेंट जेनरल बिपिन रावत होंगे नये सेना प्रमुख

लेफ़्टिनेंट जेनरल रावत की नियुक्ति का मामला अब राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है। कांग्रेस और वाम दलों ने इस मामले पर सरकार से सफ़ाई माँगी है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी का कहना है कि “हम जेनरल रावत की क़ाबिलियत पर सवाल नहीं उठा रहे हैं लेकिन सरकार को जवाब देना चाहिये कि क्यों अन्य सीनियर अधिकारियों को छोड़कर जनरल रावत की नियुक्ति की गई है”

सीपीआई ने कहा है कि “ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी नियुक्तियाँ इस तरह की जा रही हैं कि वो सवालों के घेरे में आयें, सेना पूरे देश की है और इसलिये सरकार को सारे देश को इस फ़ैसले में साथ लेना चाहिये”

वहीं बीजेपी ने इस मामले पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि “सेना के मामलों में ऐसे सवाल खड़ा करना सही नहीं है और इससे सेना के मनोबल को ठेस पहुँचेगी।”

लेफ्टिनेंट जनरल रावत की नियुक्ति सबसे वरिष्ठ सैन्य कमान्डर लेफ़्टिनेंट जनरल प्रवीण बख़्शी जो कि पूर्वी कमान के प्रमुख हैं और दक्षिणी कमान के प्रमुख पीएम हरीज को अनदेखा कर कोल की गई है।

सूत्रों का कहना है कि लेफ़्टिनेंट जनरल रावत को चुनने की वजह उनका अनुभव और जम्मू-कश्मीर आतंकवाद विरोधी आपरेशन ,लाईन आफ कंट्रोल के साथ ही भारत-चीन सीमा जैसे दो सेंसिटिव फ्रंट में उनका अनुभव है।

लेफ़्टिनेंट जनरल रावत ने दीमापुर बेस्ड III बल का संरक्षण किया और म्यांमार में उस आपरेशन का नेतृत्व किया था,जिसमें भारतीय सेना के विशेष बलों ने आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया और उनके कैंप पर छापा भी मारा था जिसके।
लेफ़्टिनेंट जनरल रावत एक इंफेट्री आफिसर है और दिसंबर 1978 में ग्यारवे गोरखा राइफल्स के अधिकृत पांचवे बटालियन में थे। उन्हें इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून के बहुत ही आकांक्षित स्वोर्ड आफ आनर से भी सम्मानित किया गया था,जो कि उनके आल राउंड परफारमेंस के लिए था।

हल्द्वानी को मिला इंटरनेशनल स्टेडियम और प्राणी उद्यान

0
स्टेडियम का माहौल

वैदिक मंत्रों के बीच रविवार को ग्रेटर हल्द्वानी गौलापार में लगभग 200 करोडों की लागत से बने इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्र्पोटर्स काम्पलैक्स क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया गया। स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमुदाय, खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुमाऊ के प्रवेश द्वार में नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और बनने वाला प्राणी उद्यान प्रदेश वासियों के लिये नववर्ष की सौगात है। उन्होने कहा कि 2018 मे प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा ऐसे में सरकार द्वारा खेल सुविधायें मजबूत की जा रही है। इसी कडी में पौडी, देहरादून और हल्द्वानी के भव्य स्टेडियम राष्ट्रीय खेलो के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंनें कहा कि 2018 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखण्ड तैयार है। खेल गांव स्थापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। रावत ने गौला नदी के सौन्दर्यीकरण के लिए रीवर डवलपमैन्ट फण्ड की घोषणा की और सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य से कहा कि वह इसका तत्काल प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें।

प्राणी विहार का शिलान्यास
प्राणी विहार का शिलान्यास

प्रदेश में पर्यटन विकास एवं मनोरंजन के दृष्टिकोण से हल्द्वानी में अन्तर्राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का शिलान्यास किया गया है, जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश में कार्बेट, व राजाजी पार्क के बाद हल्द्वानी का चिडियाघर भी विश्वस्तर पर अपनी पहचान बनायेगा, क्योंकि इस चिडियाघर में विश्वस्तर के वन्यजीव व आधुनिकतम सुविधाएं होंगी।
लगभग सौ करोड की लागत से बनने वाले प्राणी उद्यान मे विश्व स्तरीय वन्यजीव जन्तुओं के अलावा सफारी की व्यवस्था होगी। जिसमे टाइगर, लेपर्ड, लायन,सफारी, अफी्रकन सफारी, आस्ट्रेलियन, यूरोपियन तथा अमेरिकन वन्य जीव जोन्स, आधुनिक वन्य जीव चिकित्सालय, जैव विविधता पार्क, मोनो रेल, टाॅय रेल, चिल्ड्रन पार्क के साथ ही ईको कैफेटेरिया बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि पर्यटकों को बख्तर बन्द वाहनों में सफारी करायी जायेगी। उन्होने कहा कि यह प्रदेश का पहला प्राणी उद्यान होगा जिसमे विण्ड एनर्जी पावर स्टेशन स्थापित किया जा रहा है।

भारत बना जूनियर विश्व कप हॉकी का चैंपियन

0

भारत ने एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को मात देकर 15 साल के सूखे को खत्म करते हुए दूसरी बार खिताब जीत लिया|

भारत ने खिताब की आशा लिए पहली बार फाइनल में पहुंची बेल्जियम की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 2-1 से जीत हासिल की|
लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत के लिए गुरजंत सिंह और सिमरनजीत सिंह ने गोल किए| भारत की जीत में गोलकीपर विकास दहिया ने भी अहम भूमिका निभाई|
गुरजंत ने आठवें और सिमरनजीत ने 22वें मिनट में शानदार फील्ड गोल किए| मैच के आखिरी मिनट में बेल्जियम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर वे गोल करने में सफल रहे, लेकिन यह गोल उन्हें जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुआ|
भारतीय टीम ने 2001 में अर्जेटीना को मात देकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था|

अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप के साथ पकड़े गये तस्कर

0
तस्कर
चरस की खेप के साथ पकड़े गये तस्कर

राज्य स्थापना के बाद से अबतक की सबसे बड़ी चरस की खेप के साथ पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो लोगों को गिरफ़्तार किया है।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड को मुखबिरों से जानकारी मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में चरस को बहराईच, उ0प्र0 से उत्तराखण्ड एवं सहारनपुर में सप्लाई किया जाना है। सूचना मिलने का साथ ही एसटीएफ़ की टीम बनाई गई जिसने मिली सूचना पर कामों करना शुरू कर किया।

सूचना के आधार पर रविवार को एसटीएफ टीम ने हरिद्वार रोड़, देहरादून में संदिग्ध वाहन यू0पी0 40 यू 8503 को रोककर उसकी तलाशी की। तलाशी के दौरान पाया गया कि अभियुक्तों ने उक्त बुलेरों की असली टंकी के साथ अन्य डुप्लीकेट टंकी को भी फिट कर रखा था। वाहन में डीजल की सप्लाई डुप्लीकेट टंकी से की गई थी तथा असली टंकी में भारी मात्रा में चरस छिपा कर रखी गई है। मौके से राम भुल्लन और पृथ्वी राज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 50 किलो0 चरस बरामद की गई। उक्त बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 2.5 करोड़ (दो करोड़ पचास लाख रुपये) रुपये है।
पूछताछ पर अभियुक्त राम भुल्लन निवासी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह लल्ली देवी प्राथमिक विद्यालय, केसरगंज बहराईच में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उसे उक्त बरामद चरस को नेपाल से लाकर उत्तराखण्ड एवं सहारनपुर, उ0प्र0 में सप्लाई किया जाना था। चरस की सप्लाई में लिप्त अन्य व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना से लेकर पहली बार राज्य में एस0टी0एफ0 के द्वारा इनती बड़ी मात्रा में चरस खेप बरामद की गई है।
राज्य में नशे के कारोबारी तेज़ी से पैर पसार रहे है और इस लिये राज्यों पुलिस समय रहते इन पर लगाम लगाने के लिये कमर कसे हुए है।

जल्द होगी पाँच राज्यों में चुनावों की घोषणा

0
चुनाव की तारीखों का ऐलान

राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने में बमुश्किल दस दिन बचे हैं। आयोग 23 से 27 दिसंबर के बीच इसका ऐलान कर सकता है। उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग के अफसर इन सभी राज्यों में तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी शुक्रवार को अफसरों के साथ गोवा का दौरा कर भी लौट चुके हैं।

उत्तराखंड में वर्ष 2012 में विधान सभा चुनाव आचार संहिता 24 दिसंबर को लागू हुई थी। इस बार भी यह तिथि इसके इर्द-गिर्द ही रहेगी। आयोग ने 19 दिसंबर को 14 राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई है, इसमें वे पांच राज्य भी शामिल हैं, जिनमें चुनाव होने जा रहे हैं। आयोग के अधिकारी 20 व 21 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ बैठक करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा बलों की उपलब्धता पर चर्चा होगी। आयोग के अफसर अर्ध सैनिक बलों की उपलब्धता के आधार पर चुनाव तिथियों का ऐलान कर सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड में 27 दिसंबर तक आचार संहिता लागू होने की उम्मीद है।

उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में एक साथ चुनाव होने की संभावना है। माना जा रहा है आयोग फरवरी के दूसरे पखवाड़े में मतदान की तिथि घोषित की जाएगी।

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत अगले सेना प्रमुख ; अनिल धस्माना होंगे राॅ चीफ़

0
सेना प्रमुख
लेफ्टिनेंट जेनरल बिपिन रावत होंगे नये सेना प्रमुख

भारत सरकार ने शनिवार देर शाम नए सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख के नामों की घोषणा कर दी। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत अगले सेना प्रमुख होंगे। वे दलबीर सिंह सुहाग की जगह लेंगे। सुहाग का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत 11वीं गोरखा राइफल्‍स की 5वीं बटालियन से हैं। अभी वे भारतीय सेना के आर्मी स्‍टाफ के उप प्रमुख हैं। उत्तराखंड और फ़ौज के रिश्ते सालों साल पुराने हैं और इन्हें और गहरा बनाते हुए लेफ्टिनेंट जनरल रावत की नियुक्ति ने एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि अपने नाम करी। पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के तौली गांव के अनिल धस्माना को अगले रिसर्च एेंड ऐनालिसिस (राॅ) के प्रमुख पद के लिये नामांकित किया गया है।धस्माना 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस पद पर उनका करीब दो साल का कार्यकाल रहेगा। इस नियुक्ति के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े तीन सबसे महत्वपूर्ण पद सेना प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राॅ चीफ उत्तराखंड से होंगे।

वहीं, अगले वायुसेना प्रमुख के लिए सरकार ने एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोवा के नाम की घोषणा की है। वे अरूप राहा का स्थान लेंगे, जोकि 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।

 

रंगबिरंगा मोनाल होगा राष्ट्रीय खेल 2018 का मैस्कॉट

0
मोनाल
मोनाल होगा राष्ट्रीय खेल 2018 का मैस्कॉट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के लोकार्पण के साथ ही राष्ट्रीय खेल के लोगो और मैस्कॉट का भी लोकार्पण किया। राष्ट्रीय खेल के लोगो के रुप में मोनाल को चुना गया है जो उत्तराखंड का राज्य पक्षी है और विलुप्त होने के कगार पर है। हरीश रावत ने कहा कि मोनाल को राष्ट्रीय खेल के लोगो की तरह चुनने का मुख्य कारण है कि वह हमारा राज्य पक्षी है और इसके जरिए हम राज्य की पहचान और इसके महत्व को आने वाले पीढ़ी तक पहुंचा सके।
उत्तराखंड में वर्ष 2018 में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं। यह खेल लगभग 15 से 20 दिन तक चलेगा जिसमें पूरे प्रदेश में अलग अलग कार्यक्रम होंगे और जिनमें कुल 36 खेल प्रतिस्पर्धा होंगी। शुरुआत में ग्राउंड लेवल पर राष्ट्रीय स्तर के गेम्स के लिए अनूकुल ग्राउंड बनाने की कोशिश खेल विभाग की ओर से की जा रही है। आने वाले एक वर्ष के भीतर लोकल ग्राउंड को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस करने में खेल विभाग के अधिकारी अपनी पूरी ताकत झोंकेने के लिए तैयार हैं।

नेशनल गेम्स
नेशनल गेम्स लोगो

वर्ष 2018 में अक्टूबर या नवंबर माह में ये नेशनल गेम्स होने की संभावना है। हालांकि अभी तक फाइनल डेट तय नहीं हुई है। देहरादून में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, वालीबाल, हॉकी सहित कई मुख्य गेम्स होंगे। राष्ट्रीय स्तर के 34 गेम्स में आईएस हॉकी और आईएस स्केटिंग जोड़कर 36 राष्ट्रीय स्तर के खेल राज्य में होने हैं। हालांकि अभी धरातल पर कई कमियां हैं लेकिन वर्ष 2018 से पूर्व इन सभी सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने की मुहिम चल रही है।

देहरादून में होने वाले प्रमुख गेम्स के लिए सभी अवस्थापना विकास की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। खेल निदेशालय, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज परिसर में एथलेटिक्स, हाईटेक स्टोटर्फ ग्राउंड, फुटबाल के लिए पवेलियन ग्राउंड सहित अन्य कई खेलों के लिए धरातल पर मूलभूत सुविधाएं और विकसित की जा रही हैं।

प्रदेश में कई नए ग्राउंड तैयार किए जा रहे हैं। हरिद्वार में नया ऐस्ट्रो टर्फ़ ग्राउंड बनाया जा रहा है। हरिद्वार सहित देहरादून के हाईटेक ग्राउंड में ऐस्ट्रो टर्फ़ ग्राउंड बनाए जा रहे हैं और भी ग्राउंड विकसित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में उम्मीद है कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हो सकेंगी ताक़ी राज्य के खिलाडियों को इन पर अब्बास करने का पूरा समय मिल संकेत जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके।

उत्तराखंड के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घघाटन

1
Dehradun
Stadium

शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स, रायपुर का लोकार्पण किया। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह, नवप्रभात, विधायक हीरासिंह बिष्ट, राजकुमार की उपस्थिति में राज्य को पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिला। 

मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच भी देखा और खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। 25 हजार दर्शको की क्षमता वाले सूबे के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्टेडियम के बनने से राज्य में खेलों को नया आयाम मिलेगा। यहां की प्रतिभाओं को बेहतर मौके मिलेंगे।  मुख्यमंत्री ने आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रवीन कुमार व पीयूष चावला का स्वागत करते हुए कहा कि क्रिकेट स्टेडियम देश का बेहतरीन स्टेडियम होगा। इसकी कुल लागत लगभग 237 करोड़ रूपए है। ओएनजीसी द्वारा इसके लिए 50 करोड़ रूपए का योगदान किए जाने का वायदा किया गया था परंतु वायदे के अनुरूप सहायता नहीं की गई। राज्य सरकार ने अपने ही संसाधनों से स्टेडियम का निर्माण करवाया है। इस स्टेडियम के बनने से अब प्रदेश के लोगों को विश्व स्तरीय क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में बहुत काम किया गया है। चार इंटरनेशनल व नेशनल लेवल के स्टेडियम बन चुके हैं। 

आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्टेडियम के लिए बधाई देते हुए कहा कि बहुत कम राज्यों में इतने कम समय में इस स्तर के स्टेडियम का निर्माण पूरा हो पाता है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री व इनकी टीम बधाई की पात्र है। शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई की ग्रीन स्गिनल मिलने पर आईपीएल मैच भी यहां आयोजित किए जा सकते हैं। इस मौके पर ओएनजीसी के मदद से बैकआउट का मुद्दा छाया रहा। शुक्ला ने भी इस मसले को उठाते हुए कहा कि वो मामलों को दिल्ली में मंत्रालय में भी उठायेंगे। भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि जिस तेजी से विश्वस्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया गया है, वह राज्य सरकार की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। 

इस मौके पर मशहूर गायक अभिजीत सावंत ने अपनी परर्फामेंस से लोगों का मनोरंजन किया।

img_0009

स्टेडियम में हुए पहले मैच में यूपी और उत्तराखंड के बीच एक शाॅर्ट फाॅर्मेट का शो मैच भी खेला गया। इस मैच में यूपी की तरफ से सुरेश रैना, पीयूष चावला ने हिस्सा लिया। इस मैच को यूपी की टीम ने 28 रनों से जीत लिया।

स्टेडियम में दो बड़ी एलसीडी भी लगाई गई हैं जिससे लोगों को मैदान में हो रहे ऐक्शन का पूरा मज़ा मिल सके। साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी के लिए अलग से सिटिंग रूम बनाये गये हैं । पार्किंग और सिक्यूरिटी की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही रायपुर स्टेडियम के एंट्री गेट को मेन रोड जोड़ा गया है जो फोरलेन की सड़क के साथ जोड़ा गया है। 

राज्य को इस तरह का खेल के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना तारीफ की बात है लेकिन इसके बाद ये देखना भी सरकार के लिये चुनौतीपूर्ण होगा कि देहरादून में बने इस स्टेडियम तक राज्य के सभी हिस्सों से खिलाड़ी पहुंच सके। राज्य 2018 में राष्ट्रीय खेलों की भी मेज़बानी करने वाला है। ऐसे में अगर खेल और खिलाड़ियों के अच्छी सुविधाऐं मिलती हैं तो उनके बेहतर प्रदर्शन और ज्यादा मेडलों की उम्मीद की जा सकती है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने 58 लोगों के चुनाव लड़ने पर लगाई रोक

0
Election
Election

केंद्रीय चुनाव आयोग ने 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 58 उम्मीदवारों पर अगले तीन साल तक किसी भी चुनाव में खड़े होने पर रोक लगा दी है। आयोग को तय समय सीमा में अपने चुनाव पर किये गये ख़र्च का पूरा ब्यौरा न दे पाने के कारण ऐसा क़दम उठाया गया है। सचिव भारत निर्वाचन आयोग राहुल शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड में हुए विधान सभा चुनाव 2012 में लड़ने वाले 58 उम्मीदावरों को चुनाव ख़र्च का लेखा दाखिल न करने के कारण चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों ने बार बार सूचना दिए जाने पर भी लेखा दाखिल नहीं किया और न करने का कोई कारण या स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

घोषित किए गए सभी पूर्व प्रत्याशी आदेश की तारीख से अगले तीन वर्षों के लिए संसद के किसी भी सदन या किसी राज्य अथवा संघ राज्य क्षेत्र की विधानसभा अथवा विधान परिषद के सदस्य हेतु आवेदन करने के लिए अपात्र घोषित किए गए हैं।

इन लोगों में रजनी रावत समेत 58 लोगों के नाम हैं जो 2012 विधान सभा चुनावों में अलग अलग सीटों से लड़े थे। पिछले कुछ समय में चुनाव आयोग प्रत्याशियों के चुनावी ख़र्चों को लेकर काफ़ी सख़्त हुआ है। और ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रत्याशियों के ख़र्चों पर आयोग की कड़ी नज़र रहेगी।

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की “ओके जानू” रिलीज़ होगी जनवरी में

0
Ok jaanu
Ok jaanu

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्म ‘ओके जानू’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। इस बात की जानकारी करण जोहर ने ट्विटर के जरिए दी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया।
फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, “सोमवार को ट्रेलर बाहर !!!! यहां #OkJaanu …. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर का एक और नया रूप है !!!! ”

उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए टैग लाइन लिखा, ‘फिगर आउट कर लेंगे’। इसमें दोनों की आंखें बंद हैं। वहीं श्रद्धा अपना हाथ बीच में रखकर अप्रत्यक्ष रूप में वह आदित्य को किस करते नजर आ रही हैं।
‘ओके जानू’ मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ओके कनमणि’ का रीमेक है। इसकी कहानी युवा जोड़े के लिव-इन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है।अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, “हम वापस आ रहे हैं, ‘ओके जानू’ 13 जनवरी।”