एटीएम फ्राॅड से सम्बन्धित 88 मुकदमें अौर दर्ज

0
493

देहरादून में एटीएम फ्रोड से सम्बन्धित 88 मुकदमें विभिन्न थानों में तथा 7 मुकदमें साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में पंजीकृत किये गये हैं जिनमें लगभग 30,000,00 रुपये की निकासी विभिन्न खातों से की गयी है। इस सम्बन्ध में आज एसएसपी ने एटीएम धोखाधडी के मुकदमो की जाँच कर रहे सभी जाँचकर्ता अधिकारियों से अब तक की गयी कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट ली तथा विवेचना से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त एटीएम फ्रॉड के मामले में गठित पुलिस टीमों द्वारा अब तक संदिग्ध एटीएमों एवम आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये हैं। जिनका विश्लेषण कर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, साथ ही संदिग्ध एटीएमों के आसपास के पार्किंग स्थलों, धर्मशालाओं, होटलो एवं ईमारतों के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त  किये जा रहे है। संदिग्धों की तलाश के लिये जयपुर तथा दिल्ली गयी टीमों द्वारा दोनो स्थलों से डम्प डाटा संग्रहित कर विश्लेषण किया जा रहा है, तथा पूर्व में बाहरी राज्यो में एटीएम फ्रॉड एवम क्लोनिंग के मामलों में जेल गये अपराधियो के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित की जा रही है।