मिसाल: रोजगार मेले में पहुंच आखिर क्यों लाइन में लगे योगी आदित्यनाथ के पिता

    0
    705

    (हरिद्वार), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रिश्तेदारों ने भी नौकरी की चाह में रोजगार मेले में अपना पंजीकरण करवाया। एक तरफ जहां आये दिन देशभर में वाआीपी नेताओं के नाते रिश्तेदारों के घमंड की कहानियां सामने आती हैं वहीं इस वाक्ये ने एक सुहाना पल ज़रूर दिया है।

    हरिद्वार के रोजगार मेले में सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट अपनी नातिन लक्ष्मी रावत और पोती अर्चना बिष्ट के साथ पन्ना लाल भल्ला कालिज पहुंचे। जंहा पर दोनों छात्राओं ने रोजगार पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा यहां दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कर रही हैं।

    एक मुख्यमंत्री के पिता अपनी पोतियों को रोजगार दिलाने के लिए बेरोजगारों की लाईन में लग कर प्रयास करते दिखाई दिए। प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले में योगी आदित्यनाथ के पिता अपनी पोती और नातिन के साथ पहुंचे और उनका पजीकरण कराया।

    यही नहीं आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्हें अपनी पोतियों को रोजगार दिलाने के लिए किसी तरह की सिफारिश की जरुरत नहीं हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भांजी लक्ष्मी रावत ने कहा कि, “बिना सिफारिश के अपनी मेहनत से नौकरी पाने वाला योग्य होगा और अपने कार्य में दक्ष होगा।” जबकि भतीजी अर्चना ने कहा कि, “बिना सिफारिश से नौकरी पाने वाला कहीं ना कहीं देश और प्रदेश से भ्रष्टाचार को भी दूर करने में सहयोगी होगा।”