देहरादून में योग के प्रचार के लिए शुरु हुआ ”वाॅक फाॅर योगा”

0
645

गुरुवार से वाक फॉर योगा कार्यक्रम से देहरादून में शुरु हो गया है। इसके अंतर्गत आज आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा सुबह 7 बजे रेंजर्स ग्राउंड से रैली की शुरुआत हुई।  विधायक श्री गणेश जोशी और आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने झंडी दिखा कर  रैली का शुभारम्भ किया।

 यह रैली रेंजर्स ग्राउंड से शुरू होकर घंटाघर , गांधीपार्क होते हुए खेल मैदान , परेड ग्राउंड होते हुए रेंजर्स ग्राउंड में जाकर समाप्त हुई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और योग सफ्ताह को सफल बनाने के लिए डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने लोगों का आह्वान किया कि योग का प्रचार हर घर में हो और लोग तनाव से मुक्त रहें इसलिए विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस रैली में शामिल लोगों के अपार जनसमूह ने योग से सम्बन्धित पोस्टर और बैनर लिए हुए थे.।उन्होंने वहाँ उपस्थित सैकड़ों लोगों के जनसमूह को योग करने के लिए प्रेरित किया।

 रैली के बाद रेंजर्स ग्राउंड में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने इस अवसर पर लोगों को योग की विधि भी बतायी और वहां उपस्थित लोगों के सामने योगासनों के प्रदर्शन किया।

 इस कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग से प्रतिभाग के लिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.के.के.सिंह, डॉ.मदनपाल सिंह, डॉ.हर्ष सिंह धामी, डॉ. स्वास्तिक जैन, डॉ. सुशील डिमरी, डॉ. नवीन जोशी, डॉ. कोठियाल, डॉ. विजय सिंह चौहान, डॉ. हरिमोहन त्रिपाठी, डॉ. सुनील डिमरी, डॉ कुसुम खाती उपस्थित थे. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के हरीश जोहर, सीमा जोहर, मुन्नी वैष्ण , संजीव चंदना, आनंद सिंह रावत, रतन सिंह, विजेंद्र सिंह, सोहन लाल द्विवेदी आदि ने भाग लिया।