अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगी पुलिस

0
665

देहरादून। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है। नियमों का उल्लंघ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होने की तैयारियां पूरी कर ली है।
मंगलवार को राजधानी देहरादून में पांच अलग-अलग कंपनियों के संबंधित उपकरणों की कार्य क्षमता का प्रदर्शन डैमो के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया गया। जिसमें वाहनों की नंबर प्लेट की पहचान के लिए एएमपीआर उपकरण, रेड लाइट जंप करने वाले वाहनों के लिए आरएलवीडी सिस्टम का डैमो दर्शन लाल चौक पर किया गया तथा वाहनों की गति जांचने वाले उपकरण एसडीएस (स्पीड डिटेक्शन सिस्टम) का डैमो एनआईवीएच, राजपुर रोड के पास किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून निवेदिता कुकरेती कुमार, एआईजी (पुलिस मुख्यालय) दिलीप कुंवर, पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेंद्र गुंज्याल, प्रो. मोहंती (टेक्नीशियन एक्सपर्ट, आईआईटी रुड़की) तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।