फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म ‘श्वेतरक्त’ का चयन

0
664

देहरादून। दून के ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्माई गई पहली शॉर्ट फिल्म श्वेतरक्त का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन हुआ। रोम फिल्म फेस्टिवल, बर्सिलोना प्लानेट फिल्म फेस्टिवल, बर्लिन फ्लैश फिल्म फेस्टिवल व कैनेडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया है। इस फिल्म में ए एंड एम प्रोडक्शन्स के प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार व प्रोड्यूसर (निर्माता) कुनाल शमशेर मल्ला ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता की मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म श्वेतरक्त के निर्देशक एसआर मुकेश तथा इसकी लेखिका व को. प्रोड्यूसर (सह-निर्माता) अनुराधा पुंडीर मल्ला हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार कुनाल ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अधिकारिक रूप से चयनित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस फिल्म के सभी कलाकारों के लिए यह गर्व का क्षण है। उन्होंने (श्वेतरक्त) के सभी क्रू एंड कास्ट सदस्यों को बधाई दी व आभार व्यक्त करते हुए कहा किए सभी कलाकारों व सदस्यों ने इस फिल्म में कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों व टीम के सदस्यों में कुनाल शमशेर मल्ल, डॉ विधु सक्सेना, जसमीत कौर, विमला ढ़ौंढिय़ाल, चंदा मंमगाई और सुशील यादव, मोन्टू रावत, सूरज नेगी, सोनिया क्षेत्री, अमर, राज रौतेला व संजय खरेवाल के नाम शामिल हैं। मलीहा मल्ला ने इस फिल्म में एक मनमोहक गीत (ओरी अम्मा) गाया है। बता दें कि श्वेतरक्त एक शॉर्ट फिल्म है, जो दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता व उसकी 13वर्षीय पुत्री पर बनाई गई है। गुड्डी नाम की छोटी लड़की पर इस फिल्म की कहानी गांव में दूध का अभाव, लडक़ी की बदहाली, लड़कियों के प्रति घृणा व कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है।