वास्तविक हकदार घोटालेबाजों के चक्कर में रह गये वंचित

0
484

नानकमत्ता- एन एच 74 में हुए मुआवजे के घोटाले के बाद जहां तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन और एन एच के अधिकारी एक एक कदम फूट फूट कर रख रहे हैं वहीं जो वास्तविक हकदार है वो मुआवजे के लिए तरस रहे हैं, दरअसरल नानकमत्ता के एनएच125 में जिन लोगों की भूमि को अधिगृहित किया गया उनको मुआवजा नहीं मिल पाया है एसे में किसान की खेती तो गयी और मुआवजा भी लटक गया, जिससे गुस्साय ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर जल्द कार्यवाही की मांग की है।

एनएच 125 में आ रही भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर ग्राम सिद्धा के लोग नानकमत्ता थाने में पहुंचे। एसडीएम विनोद कुमार और एनएच अधिकारी निशांत त्रिपाठी, जीएम प्रोजेक्ट हरीश कालरा का घेराव कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि एनएच 125 में आ रही भूमि के मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर विगत दिनों उन्होंने प्रदर्शन भी किया था, लेकिन अभी तक उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों  का कहना था कि विगत 40 वर्षों से वह काबिज होकर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी भूमि एनएच चौड़ीकरण में जाने से रोजी रोटी का संकट गहरा जाएगा। उन्होंने मांग की कि एनएच 125 में आ रही भूमि का मुआवजा दिलाया जाए। एसडीएम ने कहा कि एनएच चौड़ीकरण में उन्हीं लोगों को मुआवजा दिया जाएगा जिनके नाम सरकारी रिकार्डों में दर्ज होंगे।