पुलिस की असली अग्निपरीक्षा अब होगी शुरू

0
660

कांवड़ मेले की सोमवार से पुलिस की असली अग्नि परीक्षा शुरू होगी। हरियाणा क्षेत्र के कांवड़ियों के लौटने का सिलसिला शुरू होगा तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश से डाक कांवड़ वाहन आएंगे। इसमें दुपहिया वाहन अधिक रहते हैं। अब तक हाईवे ठीक चल रहा है लेकिन सोमवार से इस पर दबाव बढ़ने का अनुमान है। कांवड़ मेले के शुरुआती दिनों में पैदल कांवड़ियों की भीड़ रहती है। अंतिम दिनों डाक कांवड़ शुरू होती है। पहले हरियाणा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, पंजाब, राजस्थान आदि क्षेत्रों से कांवड़ियों आते हैं। सोमवार से इनकी वापसी का क्रम शुरू होगा। सोमवार से ही पश्चिम यूपी क्षेत्र से डाक कांवड़ियों के आने का सिलसिला आरंभ होगा। यहां से आने वाले कांवड़िये पुरा महादेव मंदिर में जल चढ़ाने जाते हैं। ऐसे में सोमवार व मंगलवार को हरिद्वार में भारी भीड़ रहने का अनुमान है। एक ओर जाने वालों की कतार रहेगी तो दूसरी ओर आने वाले रहेंगे। अब तक हाईवे करीब-करीब ठीक तरीके से चला है। सब कुछ पुलिस के ट्रैफिक प्लान के अनुसार चल रहा है, लेकिन सोमवार से हाईवे पर भी दबाव बढ़ जाएगा। पुलिस की असली परीक्षा शुरू होगी तो आम शहरवासियों को भी परेशानी झेलनी होगी।