डीपी सिंह को पकड़ने के लिए सतर्क हुई पुलिस

0
704

रुद्रपुर। एनएच घोटाले में एसआईटी ने दो तहसील कर्मियों व दो किसानों को हिरासत में ले लिया है। माना जा रहा है कि अंतिम दौर की पूछताछ के बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उधर, एसआईटी एनएच घोटाले में आरोपी निलंबित पीसीएस अफसर डीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है। न्यायालयों में समर्पण की संभावना को देखते हुए वहां सादा कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। एसआईटी उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट हासिल करने की कोशिश करेगी।

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने जसपुर तहसील के संग्रह अमीन अनिल कुमार व एसडीएम दफ्तर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम समुझ को रविवार को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा किसान ओमप्रकाश व चरण सिंह को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि संग्रह अमीन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ गड़बड़ी करने के कुछ साक्ष्य एसआईटी के हाथ लग गए हैं। इसके अलवा जिन किसानों को हिरासत में लिया गया है, उनके बैंक खातों की डिटेल पहले ही एसआईटी निकाल चुकी है। माना जा रहा है कि उन्होंने बैक डेट का खेल करके करोड़ों रुपये ज्यादा मुआवजा लिया है। सूत्रों का कहना है कि इन चारों से अंतिम दौर की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उधर, एसआईटी ने सारी ताकत डीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने के बाद अब एसआईटी उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल करने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि कोर्ट में समर्पण की आशंका में एसआईटी सादा कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात कर देगी। यहां बता दें कि जसपुर व काशीपुर की जांच पूरी करने के बाद एसआईटी अब गिरफ्तारियां करने पर आमादा है। एसएसपी डा. सदानंद दाते ने बताया कि जसपुर से चार लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने अभी गिरफ्तारी की बात से इंकार किया है।