रेरा में पहुंची एमडीडीए की शिकायत

0
605

देहरादून। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) में पांच मामलों में सुनवाई की गई, जिसमें एक प्रकरण एमडीडीए की ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन आवासीय परियोजना से भी जुड़ा है। शिकायत में कहा गया है कि प्राधिकरण ने समय पर कब्जा नहीं दिया।

मंगलवार को हुई सुनवाई में एमडीडीए के खिलाफ की गई शिकायत में शिकायतकर्ता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर की परियोजना में एचआइजी फ्लैट बुक कराया था। एमडीडीए ने नवंबर 2017 में फ्लैट का कब्जा देने की बात कही थी, जबकि उन्हें अब तक कब्जा नहीं मिल पाया है। हालांकि एमडीडीए का कहना है कि अनुबंध के मुताबिक कब्जा देने की अवधि अभी शेष है। इस मामले में एमडीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि प्रोजेक्ट अभी पूरा नहीं हो पाया है और वैसे भी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए रेरा में आवेदन किया गया है। वहीं, दूसरी शिकायत पनाष वैली को लेकर थी और इसमें शिकायतकर्ता सतीश मंगल ने भी अनुबंध के अनुसार कब्जा देने में विलंब का मामला उठाया है। तीसरा प्रकरण वीर कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है और यह शिकायत निवेशक विरेंद्र सिंह रावत की ओर से दर्ज कराई गई है। इस मामले में भी समय पर कब्जा न देने का मुद्दा उठाया गया। जबकि दो शिकायतें झाझरा स्थित नेवल हाउसिंग सोसाइटी को लेकर दर्ज की गई हैं। शिकायतकर्ता लक्ष्मण दत्त जोशी व पीसी पंत ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए गए हैं। सभी प्रकरणों पर उडा के संयुक्त मुख्य प्रशासन गिरधारी सिंह रावत ने सुनवाई की। हालांकि अभी किसी भी मामले में निर्णय नहीं हो पाया है। अब सुनवाई की अगली तिथि 30 जनवरी तय की गई है।