भेल क्षेत्र में हाथियों ने मचाया उत्पात

0
565

हरिद्वार। भेल क्षेत्र में हाथियों व गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कभी हाथी तो कभी गुलदार आबादी क्षेत्र में आकर उत्पात मचा लोगों को परेशान कर रहे हैं, जिस कारण क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है।

भेल क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटा होने के कारण अक्सर जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। शुक्रवार की रात भी भेल में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने एक कार भी क्षतिग्रस्त की। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई राउंड हवाई फायर कर हाथियों को खदेड़ा। करीब आधा दर्जन हाथी बीएचईएल के सेक्टर वन में जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गए। हाथियों का झुंड बीएचईएल फैक्ट्री के वर्कर हॉस्टल के बाहर पहुंचा। हाथियों के पहुंचने की जानकारी लगने पर लोगों में हड़कंप मच गया। हाथियों ने सड़क किनारे खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के पहुंचने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कई राउंड फायर किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।