कानून के कसते शिकंजे से बढ़ी डीपी की मुश्किलें

0
509

रुद्रपुर। पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने डीपी सिंह के सरकारी आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। हालांकि डीपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फिर से एसएलपी दाखिल कर रखी है, जिस पर सुनवाई अभी होनी बाकी है। कुर्की नोटिस चस्पा होने के बाद भी डीपी सिंह समर्पण नहीं करते हैं तो न्यायालय से आदेश लेकर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

एसआईटी ने नैनीताल स्थित भ्रष्टाचार निवारण अदालत से धारा 82 का आदेश लेकर डीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने डीपी सिंह के रुद्रपुर स्थित सरकारी आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। सीओ सिटी ने बताया कि डीपी सिंह के देहरादून स्थित निजी आवास एवं सीतापुर जनपद में स्थित पैत्रिक आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यदि डीपी सिंह आत्म समर्पण नहीं करते हैं तो एसआईटी उनके आवासों की कुर्की के लिए न्यायालय से आदेश हासिल करके कार्रवाई करेगी। उधर, एनएच 74 मुआवजा घोटाले में मुख्य आरोपी बनाए गए पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फिर एसएलपी दायर की है, जिस पर सुनवाई 24 नवंबर को होनी बाकी है।