‘स्वच्छ भारत’ मिशन के तहत डीएम ने अधिकारियों के साथ की सफाई

    0
    623

    गोपेश्वरः ‘स्वच्छ भारत’ मिशन के तहत चलाये जा रहे अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी के नेतृत्व में गोपेश्वर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें क्लेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। अभियान के तहत क्लेक्ट्रेट परिसर के अभिलेखागार भवन के निकट फैली गंदगी व झाड़ियों को साफ कर फूल का बगीचा बनाया गया। जिलाधिकारी ने क्लेक्ट्रट परिसर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वयं बेलचा, फावड़ा लेकर सफाई की।
    जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने घर, आंगन, गलियों, सार्वजनिक स्थलों तथा कार्यालय व शहर को हमेशा स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गांव एवं शहरी क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु लोगों को जागरूक किया जायेगा।
    शीर्ष पदाधिकारियों से लेकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक सभी लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जायेगा, ताकि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
    इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र कुमार, टीओ दीपक चंद्र भट्ट, बचत अधिकारी जेपी कोहली, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, नाजिर जगदम्बा प्रसाद पुरोहित सहित क्लेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।