0
    815

    देहरादून। राजधानी देहरादून की रेलवे स्टेशन की दीवारों पर प्रदेश के महापुरुष और कालाकारों के साथ यहां की स्थानीय परंपराओं को चित्रकारी की खूबसूरती के साथ सजाई जाएगी। रेलवे स्टेशन को सजाने-संवारने के काम में दर्जनों छात्र दिन-रात लगे हुए हैं।
    हालांकि चित्रकारी करने का काम अभी रेलवे के आरक्षण काउंटर के मुख्य द्वार पर चल रहा है। वहीं इस अनोखी चित्रकारी से आकर्षित होकर स्टेशन परिसर के अन्य हिस्सों में काम करने के लिए अन्य संस्थाएं भी बेहतरीन चित्रकारी उकेरने को तैयार हैं। अलग-अलग संस्थाओं से बातचीत कर रेलवे उनके सुझाव प्राप्त कर रहा है। हालांकि इस कार्य के लिए छात्र और संस्थाएं कोई पारिश्रमिक नहीं ले रही हैं। शुरुआत में उत्तराखण्ड के कालाकारों और यहां के महापुरुषों के चित्र उकेरे जा रहे हैं। इसके बाद यहां के पुष्प और गढ़वाल कुमाउं सहित चारधाम सहित अन्य प्रमुख स्थानों को दर्शाया जाएगा। मिनेरवा संस्था के दर्जनभर छात्र-छात्राएं चित्रकारी में लगे हुए हैं। संस्था के फाइन आर्ट के प्रिंसपल छात्रों के साथ स्वयं चित्रकारी करने में लगे हैं।
    स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि दून स्टेशन को स्वच्छ व सुन्दर बनाने की मुहिम में दीवारों को सजाया जा रहा है। यहां आने वाले हर पर्यटक को प्रदेश की खूबसूरती के बारे में पता चल सके। पूरे स्टेशन परिसर के खाली दीवारों पर सुन्दर चित्रकारी कर उसे सजाया जाएगा, ताकि पर्यटक उत्तराखण्ड की खूबसूरती जान-समझ सकें।

    SHARE
    Previous article
    Next article