नोटबंदी पर एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

    0
    585

    देहरादून। नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गये है। नोंटबंदी के एक साल पूरे होने पर जहां कांग्रेस इसे काला दिवस के तौर मनाने का फैसला किया है, वहीं बीजेपी कालाधन विरोधी दिवस के तौर पर जश्न करने की तैयारी कर रही है।

    बीजेपी महानगर कार्यालय में आयोजित बैठक में विनय गोयल ने कहा कि जिनका कालाधन काला हो गया है, वो लोग इस दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएंगे, जिससे उनकी बौखलाहट सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। आने वाले समय के लिए सुधारात्मक कार्य शुरु हुए है उसी का प्रमाण है कि आज इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैकिंग 130 से सीधे 100 पर आ गई है और हमारा लक्ष्य इसे आगे लाना है। यह सारे काम पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में चल रहा है।
    वहीं, प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है उससे हम नए सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। इसी को जश्न के रूप में मनाने के लिए छह से नौ नवम्बर तक कालाधन विरोधी दिवस मनाएंगे। जिसमें सात तारिख को विशाल जूलूस गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ महानगर कार्यालय पर ही समापन होगा। इस कार्यक्रम के लिए विशेष रुप से केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच रहे।

    भाजपा की ताबड़तोड़ बैठक
    शनिवार को बीजेपी महानगर कार्यालय में आयोजित कालाधन विरोधी ताबड़तोड़ बैठकों में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा,अल्प संख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता पहुंचे। बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने आगामी आठ नबंवर को होने वाली महा रैली के बारे में जानकारी दी। उन्होने सभी मंडल के अध्यक्षों को हर वार्ड से संपर्क बनाने और रैली में अधिक से अधिक लोगों के साथ में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं गांधी पार्क में इकट्ठा होकर राजधानी के विभिन्न सड़कों से होते हुए महानगर कार्यालय तक एक पैदल मार्च निकालेंगे, जो नोटबंदी के सफल एक साल गुजरने पर उसका समर्थन होगा।
    महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने बताया कि आगामी सात तारिख को विशाल जूलूस निकाला जाएंगा जिसमें प्रदेश की सभी विधानसभाओं से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व जनता शामिल होगी।