ट्रेक्टर की गूंज में विरोध पडा ठंडा

0
698

किच्छा, विरोध के बीच प्रशासन ने खुरपिया में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान महिलाओं ने खेत जोतने आए ट्रेक्टर के आगे खड़े होकर विरोध किया। इस पर प्रसाशन ने हल्का बल प्रयोग कर उनको खदेड़ दिया। हंगामे की सूचना पर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंच गए थे।

किच्छा क्षेत्र के मोहन बोरिंग गांव में 1500 एकड़ भूमि राजस्व विभाग के कब्जे में है। खाली पड़ी भूमि पर वह बसे भूमिहीनों ने अतिक्रमण कर फसल बो दी थी। सूचना पर तहसीलदार गोपाल राम आर्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जब प्रशासन ट्रैक्टर चलाकर खेत में बोई फसल को रौंदना चाहा तो महिलाओं ने विरोध कर दिय।

राजस्व कर्मियों की महिलाओं से तीखी नोकझोंक हुई। हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीएम एनसी दुर्गापाल, सीओ हिमांशु शाह मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध कर रहे लोगो को खदेड़ दिया। एसडीएम ने विरोध करने वालो को चिह्नित कर एफआइआर करने के निर्देश दिए हैं।