शाह करेंगे उत्तराखंड सरकार का रिजल्ट आउट

0
582

सरकार के सौ दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (टीएसआर) ने तमाम उपलब्धियां गिनाईं हैं। इन उपलब्धियों की हकीकत परखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगस्त में तीन दिन उत्तराखंड में प्रवास करेंगे। इस दौरान वे बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की नब्ज टटोलेंगे और संगठन से सरकार के कामकाज के बारे में फीडबैक लेंगे। अपने प्रवास के दौरान वह मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ बैठक कर पार्टी के एजेंडे को लागू किए जाने की समीक्षा करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का उत्तराखंड दौरा पार्टी संगठन और सरकार के लिए काफी अहम होगा। संगठन और सरकार के स्तर पर अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अमित शाह ने 110 दिन का भ्रमण कार्यक्रम उन राज्यों के लिए बनाया है, जहां-जहां भाजपा की सरकार है। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वह 12 से 14 अगस्त तक उत्तराखंड में प्रवास करेंगे।
वैसे तो उनके सभी मुख्य कार्यक्रम देहरादून में ही होंगे, लेकिन अंतिम समय पर इसमें बदलाव भी किया सकता है। इन तीन दिन में अमित शाह बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। पार्टी के सभी विभागों और प्रकल्पों से जुड़े कार्यकर्ताओं की राय जानने की कोशिश करेंगे। सरकार के कामकाज को लेकर भी वह कार्यकर्ताओं से फीडबैक जुटाएंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार पार्टी के एजेंडे को लेकर कितनी गंभीर है, इसकी समीक्षा भी करेंगे।
शाह प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के कामकाज के बारे में जानकारी लेंगे। उनका यह दौरा 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर भी काफी अहम माना जा रहा है। उनके प्रवास के दौरान सरकार में मंत्रियों के खाली दो पदों को भरने और संगठन के खाली पदों पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपे जाने के मुद्दे पर भी विचार हो सकता है।