राज्य में खुलेंगे 18 नए कॉलेजः डॉ. धन सिंह रावत

0
629

राज्य में 18 नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई थी इन कॉलेजों की घोषणा। गुरुवार को निजी विश्विवद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कॉलेजों की समीक्षा के बाद की जाएगी प्रक्रिया शुरू।

गुरुवार को विधान सभा स्थित कार्यालय में निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में प्रदेश के सभी 31 विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह में भारतीय परंपरा पर आधारित वेशभूषा और एक समान शुल्क रखने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं निदेशकों से अपेक्षा की है कि वे अपना पूर्ण सहयोग सरकारी विश्वविद्यालयों को दें। इसके लिए उन्होंने एक-एक विश्वविद्यालय में धनराशि उपलब्ध कराने को कहा।
उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी अपेक्षा की है कि प्रदेश के सभी 31 विश्वविद्यालयों में दीक्षान्त समारोह के लिए एक ड्रेस कोड लागू कराने में सहयोग करें। इसके लिए उन्होंने 11 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक कमेटी गठित की। कमेटी में छह निजी विश्वविद्यालय और पांच सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपति हैं। कमेटी दो माह में ड्रेस कोड तय करेगी। प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों में एक समान फीस को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इसके लिए सरकार शासनादेश जारी कराने की तैयारी कर रही है। उन्होंने छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों में समाधान पोर्टल बनाने के निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में दो स्थानो पर सुपर-100 क्लासेज चलाई जाएंगी। इनमें 50 बच्चों को अल्मोड़ा और 50 बच्चों को श्रीनगर में कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए गेल कम्पनी ने सहयोग पर सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2019 तक उत्तराखण्ड को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सभी निजी विश्वविद्यालय पांच-पांच गावों को गोद लेकर पूर्ण साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों के अच्छे शिक्षक सरकारी विश्वविद्यालयों में छात्रों को पढ़ाने के लिए समय दें। इसी तरह सरकारी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को भी निजी विश्वविद्यालयों में भेजा जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि स्थानीय परेड ग्राउण्ड में 28 अगस्त से पांच सितम्बर 2017 तक पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश और प्रदेश के बाहर के साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसमें सभी विश्वविद्यालयों के 500-1000 बच्चों को प्रतिदिन भाग लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले के दौरान नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में निजी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ ही अपर मुख्य सचिव डॉ. रणबीर सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ. सविता ममगांई आदि मौजूद रहे।