वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में बदलाव,कहीं बारिश तो कहीं हो सकती बर्फबारी

0
506

देहरादून, सूबे की ऊंची चोटियों पर अगले 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जिसके चलते निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। उत्तराखंड के सभी जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों के 3500 मीटर ऊंचाई तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बारिश के साथ-साथ हल्की बर्फबारी हो सकती है।

उत्तराखंड में मौसम ने फिर से करवट बदली, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5-6 दिसंबर को उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है, बूंदाबांदी से दून के तापमान में गिरावट आएगी।

महाराष्ट्र और गुजरात तटों पर आए साइक्लोन की वजह से उत्तराखंड भी प्रभावित होगा। देहरादून के मौसम विभाग के निदेशक विक्रम बख्शी ने टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में बताया कि,’ मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों यानि की 3500 मीटर से ऊपर कुछ जगहों में बर्फबारी की गतिविधि भी होगी व कही कही हल्की वर्षा भी।उन्होने कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में बदलाव होगा व साइक्लोन की वजह से नमी के कारण बारिश व बर्फबारी हो सकती है।