होली के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस ने की क्या तैयारियां

0
587

देहरादून। उपराष्ट्रपति, एम. वैंकेया नायडू के ज़िला कार्यक्रमको देखते हुए सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई पुलिस टीम कि गुरुवार को अधिकारियों ने जौलीग्रांट देहरादून में ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान उपराष्ट्रपति, भारत सरकार के कार्यक्रम को देखते हुए की गए सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की गई और सुरक्षा को देखते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा गया।

ब्रीफिंग में पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस बल को कहा कि

  • वी.वी.आई.पी ड्यूटी के दौरान समय से 3 घण्टा पहले अपने ड्यूटी वाली जगह पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के बारेमें जानकारी लें और ड्यूटी वाली जगह और उसके आस पास के जगहों को भली-भांति चेक कर लिया जाए। किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों की दी जाए।
  • वी.वी.आई.पी से मिलने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए और पहले दिए गए नाम वाले व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल में जाने दिया जाए।
  • नोडल पुलिस अधिकारी अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें और उनको ड्यूटी के संबंध में अच्छी तरह ब्रीफ कर ले और इस बात का ध्यान रखें  कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारिगण अपने ड्यूटी वाली जगह को छोड़कर किसी एक जगह इकट्ठा न हो।
  • जिन स्थानो पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों व बैरिकेटिंग की सहायता से यातायात नियंत्रित किया जाए।
  • संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग ठीक से की जाए।
  • आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना हो।
  • साथ ही प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन कांबिंग करा ले।
  • ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।