संस्कृत भाषा को मिले बढ़ावा

संस्कृत के विद्वान आचार्य स्वर्गीय श्री गिरजा प्रसाद सिरोड़ी जी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर ऋषिकेश स्थित श्री दर्शन महाविद्यालय में संस्कृत छात्र सेवा समिति द्वारा उनकी मूर्ति का अनावरण और श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि, “उत्तराखंड की पहचान संस्कृत भाषा से ही है ऐसे में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है।” तो वही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी संस्कृत भाषा को पूरी तरह से बढ़ावा देने की बात कही है, उन्होंने बताया कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा संस्कृत स्कूल खुलने चाहिए जिससे संस्कृत भाषा को ज्यादा बढ़ावा मिल सके.