प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार

0
651

देहरादून,  उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में 11 फरवरी से तीन दिन तक हल्की व मध्यम बारिश तथा अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे राज्य में फिर से एक बार ठंड बढ़ सकती है। शनिवार की सुबह देहरादून में खिली धूप निकली, इससे लोगों ने राहत की सांस ली, जबकि शाम के समय आसामन में आंशिक बादल बना रहा।

राज्य में हवाएं छह किलोमिटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी, जबकि नमी 37 प्रतिशत व वृष्ठि शून्य था। वहीं शुक्रवार को रात व सुबह हवाएं चलने से मौसम में ठंडापन देखने को मिला।

उत्तराखण्ड मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में 11 फरवरी की शाम से शिव रात्रि के दिन 13 फरवरी की दोपहर तक हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। इस दौरान पारा लगभग पांच डिग्री तक गिर सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “11 और 13 फरवरी को पर्वतीय जिलों में बारिश होगी है। इस दिन दून में हल्की बारिश होने की संभावना है लेकिन 12 फरवरी को देहरादून समेत पूरे प्रदेश में हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार हैं।”