लूट का अभियुक्त देहरादून से गिरफ्तार

0
509

ऋषभ मधवल,निवासी हरबर्टपुर, देहरादून के द्वारा रात को लगभग 8:30 बजे 100 नंबर पर सूचना दी की वह कैनाल रोड पर बाला सुंदरी मंदिर के पास इवनिंग वॉक कर रहा था, तभी अचानक एक i20 गाड़ी उसके पीछे आकर रुकी। उसमें से एक युवक उतरा और उसको पिस्टल दिखाकर उससे ₹ 10,000/- लूटकर रायपुर की ओर भाग गया।

ऋषभ ने भागते समय कार i20 का नंबर UK 07 7880 नोट कर लिया। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कार i20 नंबर UK 07 7880 कि शहर क्षेत्र में नाकेबंदी करके सघन चेकिंग कराई गई।  घटना की गंभीरता को देखते घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में तत्काल एक टीम का गठन किया गया तथा शहरी क्षेत्र में सघन चेकिंग के आदेश पारित किए गए।

i20 कार की तलाश करते हुए टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की यह i20 कार इस समय स्थान बद्रीपुर थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अभियुक्त अंकुर अग्रवाल लूट में प्रयोग की गई कार व वादी से लूटे गए ₹ 10,000/- सहित गिरफ्तार किया गया।

अंकुर अग्रवाल ने पूछताछ पर बताया कि वह और उसका दोस्त कॉलेज के छात्रों को लड़कियां सप्लाई करने के बहाने से सुनसान जगह पर बुलाकर उनसे नगदी आदि लूटकर भाग जाते थे। अभियुक्त ने पूछताछ कर बताया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में और अपने महंगे शौक़ को पूरा करने के लिए वह कॉलेज के छात्रों को लड़कियों की फोटो भेज कर सुनसान जगह पर बुलाते थे और पैसा लूट कर भाग जाते थे।