अमित शाह के उत्तराखंड दौरे पर बरसे किशोर उपाध्याय

सत्ता और संगठन से दूर कांग्रेस प्रदेश संगठन के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का बीजेपी आलाकमान से गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अमित शाह के मास्टर स्ट्रोक से सत्ता से बाहर हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अपनी खाज बीजेपी को कोस कोस के मिटा रहे हैं।

ऋषिकेश पहुंचे किशोर उपाध्याय ने प्रदेश सरकार की 6 महीने कार्यकाल पर निशाना साधा और कहा कि, “उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है, यहां डबल इंजन का तेल ही खत्म हो गया है अब अमित शाह उनके कार्यकाल की समीक्षा करने आ रहे हैं। इस समीक्षा से राज्यवासियों को क्या फायदा होगा? ना तो त्रिवेंद्र सरकार काम कर रही है और ना ही विकास के कोई कार्य जमीन पर दिखाई दे रहे हैं ऐसे में अमित शाह आए या ना आए,समीक्षा करें या ना करें,इससे राज्य को कोई फायदा नहीं होने वाला यहां डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है।”