झूलन ने रचा इतिहास, 200 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं

0
653

किंबर्ले, भारतीय महिला तेंज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में झूलन ने अपने एकदिवसीय कैरियर का 200वां विकेट हासिल किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं।

35 वर्षीय झूलन ने सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय टीम ने यह मैच 178 रन से जीतकर श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहला मैच 88 रनों से जीता था।

उल्लेखनीय है कि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बेहतरीन शतकीय पारी (135) की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका को 178 रन से हरा दिया। भारत 50 ओवर में तीन विकेट पर 302 रन बनाये थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 124 रनों पर सिमट गई।