राम रहीम केस के चलते ऋषिकेश में फंसे तीर्थयात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड में डेरा डाले हैं

पंचकूला की आग का असर धीरे धीरे बाकि राज्यों में भी तेजी से पसर रहा है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को कल रोहतक में सजा सुनवाई जाएगी जिसके चलते पंजाब हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी दंगे और आगजनी की घटनाएं बढ़ सकती है। सभी राज्यों ने सतर्कता तो बढ़ा दी है जिसके चलते परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित है तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पंजाब से आए श्रद्धालु लगातार श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करके लौट रहे हैं लेकिन ट्रेन और बस सेवाएं ना चलने के चलते, इन सिख श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कल 656 श्रद्धालुओं का जत्था श्री हेमकुंड साहिब से लौटकर वापस ऋषिकेश आया था। उन्हें ट्रेन से पंजाब के लिए रवाना होना था लेकिन ना तो बस या ट्रेन मिलने के चलते यह श्रद्धालु ऋषिकेश में ही डेरा डाले हुए हैं। श्री हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मैनेजर दर्शन सिंह का कहना है कि, “जब तक हालात सामान्य नहीं होते और परिवहन सेवाएं शुरू नहीं होती तब तक यात्रियों को ऋषिकेश श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैं ठहराया जाएगा जिसके लिए ट्रस्ट के पास सारे इंतजाम है।