आग लगने से सेब के सौ पेड़ जले

0
652

त्यूनी/विकासनगर। देवघार रेंज अंर्तगत दावानल की चपेट में आकर सेब के बाग में खड़े 100 से अधिक पेड़ खाक हो गए। पीड़ित बागवान ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

बुधवार की रात को ओबरासेर गांव से सटे जंगल में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में आग ने हरटाड़धार से सटे बाग को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाग में खड़े 100 पेड़ पूरी तरह जल गए। पीड़ित बागवान मातवर राणा ने कहा कि बृहस्पतिवार की सुबह जब वह बाग में पहुंचे तो सब कुछ स्वाहा हो चुका था। कहा बागवानी ही उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है। पेड़ों के जलने से उनके सामने आर्थि की का संकट खड़ा हो गया है। तहसीलदार स्वराज सिंह तोमर ने कहा कि मामले में राजस्व उप निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। विभागीय प्राविधानों के अनुसार पीड़ित को मुआवजा दिया जाए