नैनीताल जाने वाले पहले करा लें बुकिंग नहीं तो होगी मुश्किल

0
670
rain saves naini lake

नैनीताल जश्न मनाने की हसरत रखने वालों को इस बार खास तैयारियों के साथ जाना पडेगा, पहले से ही होटल की बुकिंग वालों को ही नौनीताल में प्रवेश मिल सकेगा, क्रिसमस ौर नये साल का जश्न मनाने वालों को पहले से ही होटलों में बुकिंग करनी होगी जिससे वो नानीताल जा सकें, नहीं तो उनको रोका जा सकता है।बिना होटल, गेस्ट हाउस की एडवांस बुकिंग का साक्ष्य दिखाये आपको शहर में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। दोनों अवसरों पर पर्यटकों की भीड़ अधिक होने की संभावना के चलते प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान भी बनाया है।   

जिलाधिकारी और दीपेंद्र चौधरी व एसपी सिटी हरीश सती ने विभिन्न संगठनों, होटल व टैक्सी संचालकों के साथ बैठक की। डीएम ने साफ किया कि होटल, पार्किंग के लिए जगह होने तथा जाम की स्थिति नहीं होने पर सभी पर्यटकों को आने दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि जश्न में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों तथा नाव चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। हाई कोर्ट के आदेशानुसार रात दस बजे तक ही डीजे बजाने की अनुमति दी जाएगी। हरीश सती ने कहा कि बड़े वाहनों को शहर में किसी भी दशा में एंट्री नही दी जाएगी। जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक के साथ ही रेगुलर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। 31 दिसंबर की रात भवाली, नैनीताल, भीमताल आदि पर्वतीय मार्गों पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। सड़क किनारे वाहनों को पार्क नहीं होने दिया जाएगा।