कोबरा गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार, नकदी समेत 30 लाख की स्मैक बरामद

0
567

(देहरादून) शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को स्मैक आदि सप्लाई करने वाले कोबरा गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 30 लाख की स्मैक और एक लाख 20 हजार की नकदी बरामद हुई है। आरोपी जिले शिक्षण संस्थानों में सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों स्मैक आदि सप्लाई करते थे।

सोमवार को एसएसपी देहरादून ने बताया कि जिले की कई शिक्षण संस्थानों के छात्रों को नशे का शिकार बनाये जाने के लिए कोबरा गैंग के नाम के एक नेटवर्क सक्रिय होने सूचना मिली थी। थाना प्रेमनगर, थाना बसंत विहार पुलिस और एसओजी की टीमें गठित कर जांच की जा रही थी। सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की स्मैक की तस्करी करने वाले अन्र्तराजीय गिरोह के कुछ सदस्य आज देहरादून पहुंच कर सैलाकुई में सप्लाई करने के बाद प्रेमनगर की ओर आ रहे है। इस पर एएसपी सदर द्वारा टीम के साथ चौकी झाझरा पर प्रारम्भ की गयी चैकिग के दौरान धूलकोट की तरफ से आती हुई एक सफेद गाडी को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाडी को बैक करके भागने का प्रयास किया। जिसको टीम द्वारा घेर कर पकड लिया गया। गाडी की तलाशी लेने पर उसमें पांच युवको से अलग-अलग कुल से 280 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रूपये व एक लाख 20 हजार रूपये नगद, एक अवैध तमंचा बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त अजीत, रजत पुष्पेन्द्र निवासीगण देहरादून द्वारा नशे के कारोबार से मोटी रकम कमाने के लालच में बरेली निवासी शेरदिल खान व शाहिद से स्मैक प्राप्त कर देहरादून के विभिन्न कालेज के छात्र-छात्रों व सेलाकुई स्थितऔद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों को सप्लाई करने की बात स्वीकार की। बरामद 1 लाख 20 हजार रूपये सेलाकुई में विभिन्नों ग्राहकों को स्मैक बेचकर प्राप्त होने की बात बताया।
अभियुक्तों द्वारा वाट्सअप, फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ग्राहकों से स्मैक की बुकिंग प्राप्त करने के बाद माल को बुकिंग के अनुसार पर्चियां / पैकेट बनाकर अलग- अलग टीमें तैयार कर ग्राहकों को सप्लाई किया जाता है। सबसे पहले अजीत एवं पुष्पेन्द्र माल को बाटंने का रूट तय करते है। फिर इनका अपना कोई एजेंट स्कूटी से पूरे रोड की रैकी करता है और रूट क्लीयर करने के पश्चात दूसरा व्यक्ति माल की डिलीवरी करता है। इस दौरान कोई भी किसी से मौबाइल पर वार्ता लाप नही करता है। केवल अजीत के द्वारा ही ग्राहक से सम्पर्क किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त शेरदिल खान पुत्र शेर अली खान निवासी माधवपुर माफी मौहल्ला इस्लाम नगर थाना फतेहगंज बरेली उत्तरप्रदेश, अजीत पुत्र वीर सिंह निवासी रायुपर रोड सर्वे चौक देहरादून, पुष्पेन्द्र पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी करनपुर देहरादून,शाहिद पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम इस्लाम पुर तहसील मीरगंज थाना फतेहगंज बरेली उप्र, रजत जैसवाल पुत्र राकेश जैसवाल निवासी करनपुर थाना डालनवाला के रहने वाले है।