ज़रूरतमंद छात्रों को किताबें दिलायेगा पैसिफिक मॉल

0
520

(देहरादून) शहर में संसाधनों के आभाव में शिक्षा से दूर हो चुके छात्रों की मदद के लिये दून के पैसेफिक मॉल प्रशासन ने पहल की है। मॉल प्रशासन शहर से 5,50,000 किताबों को एकत्र करने की दिशा में अभियान चला रहा है। ‘पैसिफिक दून बुक बैंक’ के तहत सरकारी और निजी स्कूलों तक नहीं पहुंच पाने वाले बच्चों के लिए किताबों का एक बुक बैंक बनाए जा रहा है। जिसके तहत शिक्षा से वंचित इन छात्रों को मुफ्त में किताबें उपलब्ध कराई जाएगी।

students

कार्यक्रम के मुख्य श्री अरविन्द पाण्डेय, शिक्षा व खेल मंत्री, उत्तराखंणड कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बताया कि, “पब्लिक पार्टनरशिप में एक पहली पहल है जिसके द्वारा छात्रों को जो किताबों से वंचित है उनको किताबें उपलब्ध कराई जा रही है अगर इसी तरह का सहयोग सभी उद्यमी करें तो उत्तराखंड में शिक्षा से वंचित छात्रों का पढ़ाई करने का सपना साकार होगा ।”