जिलाधिकारी ने अपनी जेब से भरी गरीब छात्र की फीस

0
570

चमोली जिले के महाविद्यालय गोपेश्वर के एक छात्र जिसके पिता नहीं है और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह कॉलेज की फीस भी जमा नहीं कर पा रहा था। जिसके कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा था। जब जिलाधिकारी आशीष जोशी को यह बात पता चली तो उन्हें ढाई हजार रुपये कॉलेज के खाते में जमा करवाए। इससे छात्र अगले सेमेस्टर में प्रवेश पा सका। छात्र को जब यह बात मालुम चली तो खुशी का ठिकाना न रहा।

चमोली जिले के विकास खंड पोखरी के सलना तौणजी का छात्र प्रमोद लाल जो पीजी कॉलेज गोपेश्वर में तृतीय वर्ष पंचम सेमेस्टर का छात्र है। इसके पिताजी मदन लाल की पहले मृत्यु हो गई थी। गरीबी के बावजूद भी प्रमोद लाल पढ़ना चाहता था वह किसी तरह अब तक पढ़ रहा था लेकिन अब जब फीस देने लायक स्थिति न बनी तो वह पढ़ाई बीच में ही छोड़ने के लिए विवश हो रहा था। जबकि वह पढ़ना चाहता था।
जब जिलाधिकारी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने छात्र प्रमोद लाल की फीस स्वयं वहन करते हुए कॉलेज के खाते में जमा करा दी। प्रमोद लाल की खुशी का ठिकाना न रहा। इसके लिए उसने जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया है।