डेंगू का आंकड़ा सैकड़ा छूने के करीब

0
661

जनपद देहरादून में डेंगू का आंकड़ा सैकडा छूने को तैयार है। मानसून की विदाई के साथ ही अब डेंगू के रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। अभी तक धर्मनगरी हरिद्वार में ही इसका ज्यादा असर दिख रहा था, मगर अब देहरादून में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। देहरादून जनपद में एक और मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है।मरीज का दून अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जनपद देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 94 पहुंच गई है। इनमें 37 मरीज हरिद्वार से हैं और 44 देहरादून से हैं। इसके अलावा टिहरी के दो, चमोली व रुद्रप्रयाग के एक-एक और उत्तर प्रदेश के नौ मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जुलाई, अगस्त और सितंबर में अब तक 755 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 94 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बीती अगस्त में 31 और सितंबर में अब तक 59 मरीजों को डेंगू का डंक लग चुका है। डेंगू से निपटने के सरकारी दावे भी धरे के धरे रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम यह दावा कर रहे थे कि बीते साल से सबक लेते हुए इस बार डेंगू फैलाने वाले मच्छर के खात्मे के लिए शुरुआती दौर से ही कदम उठाए जा रहे हैं। शहरी व ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग के साथ ही आमजन को जागरूक करने का दावा भी किया जा रहा था, लेकिन सारे दावे फुस्स साबित हुए हैं। यही वजह है कि डेंगू का मच्छर लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा रहा है।