अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सहकारी बैंकों के सचिव

0
627

साधन समिति सचिव परिषद उत्तरकाशी जिला शाखा के बैनर तले जिले के सहकारी बैंकों में काम करने वाले सचिव सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिलामुख्यालय स्थित सहकारी बैंक परिसर में अपनी मांगों को लेकर सभी सचिवों ने धरना प्रदर्शन किया।

साधन समिति सचिव परिषद जिला शाखा के अध्यक्ष जय सिंह राणा ने बताया कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगे हैं जो काफी लंबे समय से लंबित हैं। इनमें कैडर सचिवों को 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन के आदेश किए जाने, पांचवे और छठे वेतन के अवशेष वेतन का भुगतान देने, पैक्स कैडर सचिवों का न्यूनतम ग्रेड वेतन 2800 रुपए किए जाने, पैक्स कैडर सचिवों पदोन्नति वेतनमान देने आदि मांगे शामिल हैं।
राणा ने बताया कि लंबे समय से अपनी वे मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उसे नजर अंदाज कर रही है। इसलिए सभी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। वहीं, साधन समिति सचिव परषिद् की हड़ताल से मिनि बैंक के माध्यम से विकलांग व विधवा पेंशन के अलावा, काश्तकारों को दिया जाने वाला लोन, किसानों को खाद वितरण आदि कार्य बाधित रहे।