कांग्रेस खोलेगी साफ-सफाई व्यवस्था की पोल

0
509

देहरादून। देहरादून महानगर में पसरी पड़ी व्याप्त गन्दगी, चोक पड़ी नालियों, जल-भराव सहित ध्वस्त पड़ी सफाई व्यवस्था के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने महाअभियान चलाने की घोषणा की।

गुरुवार को कैन्ट विधानसभा व मसूरी विधानसभा को विभाजित करने वाली कौलागढ़-गढ़ी की एचएम रोड का निरीक्षण करने पहुंचे उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कौलागढ़-गढ़ी से ओएनजीसी हेलीपैड जाने वाली एचएम रोड कैन्ट व मसूरी विधानसभा को विभाजित करने वाली महत्वपूर्ण सड़क है और दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के विधायक हैं। वहीं नगर निगम के मेयर भी भाजपा का होने के बावजूद इस सड़क के बीचो-बीच बने गन्दे पानी के तालाब और सड़क पर फैले कीचड़ से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान पर यहां के भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधि किस प्रकार से पलीता लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा महानगर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, नालियां गन्दगी से पटी पड़ी हैं व घर-घर से कूड़ा उठान का कार्यक्रम लगभग फेल हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में भी कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेंचिंग ग्राउण्ड का काम पूरा नहीं हो पाया है। उधर, सहस्त्रधारा रोड पर कूड़े के पहाड़ में लगी आग से पिछले दिनों पूरे क्षेत्र के लोग परेशान रहे लेकिन फिर भी नगर निगम की नींद नहीं खुली। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से पूरे महानगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जाकर गन्दगी के विरुद्ध जन-जागरण तथा फेसबुक पर लाइव सफाई व्यवस्था की पोल खोलेंगे।