मार्शल आर्ट सीखने वाली महिलाओं को अक्षय कुमार ने बांटे सार्टिफिकेट

0
448

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे द्वारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मार्शल आर्ट की विधाओं में पारंगत करने की ट्रेनिंग पूरी करने वाली महिलाओं को एक समारोह में अक्षय कुमार और उनकी आने वाली फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा की हीरोइन भूमि पेडणेकर ने सार्टिफिकेट बांटे। इस मौके पर आदित्य ठाकरे सहित शिवसेना के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये समारोह सोमवार सुबह दादर में हुआ। इस मौके पर अक्षय कुमार ने महिलाओं से कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए वे सचेत रहें और किसी भी परिस्थिति में नहीं घबराएं। जब महिलाएं अपनी सुरक्षा करेंगी, तो उनके साथ बदसलूकी करने की कोई सोच भी नहीं पाएगा।

अक्षय ने कहा कि मुंबई जैसे महानगर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को आम बात मानकर खारिज कर दिया जाता है। किसी भी ऐसी घटना को कोई महिला छोटी न मानें और हरकत करने वालों के खिलाफ खुद भी एक्शन ले और बाद में पुलिस में भी रिपोर्ट करे।

इस मौके पर भूमि पेडणेकर ने कहा कि वे खुद महिला हैं और कई बार इस तरह की घटनाओं की शिकार हो चुकी हैं।लेकिन अब उनको भी ये बात समझ में आ गई है कि अगर महिलाएं खामोश रहीं, तो उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों के हौसले बढ़ेंगे।