उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर, 17 केस पॉजिटिव

0
678

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। अब तक स्वाइन फ्लू के 21 मामले दिल्ली टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, इनमें से 17 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। चार मामले अब तक संदिग्ध पाए गए हैं। उधर, पिछले 8 दिनों में 4 मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। लगातार सामने आ रहे स्वाइन फ्लू के मामलों को देखते हुए प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है।

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के कहर से अब तक जनवरी से 21 मामले स्वाइन फ्लू के आ चुके हैं। जिसमें से 17 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 4 मामले संदिग्ध अवस्था में हिमालयन अस्पताल, मैक्स, सीएमआई व दून अस्पताल में भर्ती हैं। सीएमओ डॉ. टीसी पंत ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। और किसी भी मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट किया जा रहा है। इधर जिन 17 केस पॉजिटिव आए हैं उनमें से 10 देहरादून, 3 यूपी और 4 अन्य जिलों से आए हैं। जो संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उनमें से एक टिहरी, एक पौड़ी, दो देहरादून के मरीज हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वाइन फ्लू को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। वार्ड में अभी 10 बेड रखे गए हैं। दून अस्पताल के एमएस डॉ. केके टम्टा ने बताया कि अभी तक 10 बेड वार्ड में रखे गए हैं। जैसे-जैसे मरीज बढ़ेंगे, वैसे ही बेड बढ़ा दिए जाएंगे।