बेहरम पति ने की पत्नी की हत्या

0
632

महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों के भले ही बडे़ बडे़ दावे किये जाते हों लेकिन आज भी दहेज के लिए और बेटी पैदा होने पर लोगों की सोच बदलती नजर नहीं आ रही है।मामला रामनगर के खताडी का सामने आया है जहां तीन बेटियां होने से नाराज पति के उत्पीड़न से परेशान पत्नी महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष के पास शिकायत को गई तो पति को यह नागवार गुजरा और उसने पत्नी की पीटकर हत्या कर दी।

mahila

सवीना की शादी 15 साल पूर्व इसरार से हुई थी। इसरार की तीन बेटियां हुई, आरोप है कि इससे वह पत्नी से नाराज रहने लगा। इस बीच पति ने दो साल पूर्व एक दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। वह घर का किराया भी नही देता था, मारपीट से तंग आकर सवीना महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास पति की शिकायत लेकर पहुंची थी।

इसी बीच उसका पति भी वहां पहुंच गया और उसे अपने साथ ले गया। देर रात उसने उसके साथ फिर मारपीट की। बताया जा रहा है कि इस सवीना की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। महिला के परिजनों की ओर से कोतवाली में पति, सास, ससुर, जेठ और देवर के खिलाफ तहरीर दी गई है।