तीर्थ नगरी में जाम के कारण आमजन परेशान

0
538

हरिद्वार। तीर्थनगरी रेलवे स्टेशन से लेकर ललतारौ पुल तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण रोजाना लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। हालात यह है कि इस जाम के चलते सड़क पार करना किसी खतरे से कम नहीं है। हालांकि यहां व्याप्त अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश हाईकोर्ट तक दे चुका है। इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं।

तीर्थनगरी हरिद्वार के रेलवे स्टेशन से लेकर ललतारौ पुल तक नगर निगम के नाले पर व्याप्त अतिक्रमण को नगर निगम व प्रशासन की पूरी शह है, जिसके चलते ही यहां से अतिक्रमण आज तक पूर्ण रूप से नहीं हटाया गया। इससे यहां जाम लगना आम बात हो गई है। सामान्य दिनों में जाम से तो लोग जूझते हैं। जाम के कारण जिला चिकित्सयालय जाने वाले मरीज भी जाम में फंसकर मौत के मुंह में समा जाते हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर ललतारौ पुल तक व्याप्त अतिक्रमण और ऊपर से यहां 24 घंटे लगने वाले जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आला अधिकारी इस ओर से जानबूझकर आंखे मूंदे बैठे हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों सहित यात्रियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।