दो तस्कर गिरफ्तार, बाघ की खाल और कस्तूरी बरामद

0
1123

गोपेश्वर,  चमोली जिले के थाना थराली पुलिस व एसओजी टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से बाघ की खाल व मृग की कस्तूरी बरामद की।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को थाना थराली पुलिस व एसओजी की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर थराली के देवराडा बैंड के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 32 ग्राम कस्तूरी तथा 7 फीट 36 इंच की बाघ की खाल बरामद की गई। दोनों की पहचान नेपाली मूल के किशन बन और बसंत के रूप में हुई।

दोनों के खिलाफ वन जीव अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे वन जीवों के अंगों को बेचने के लिए प्रदेश से बाहर ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार बाघ की खाल व कस्तूरी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में होने के कारण इसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।